बिहार से एक हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है. यहां एक बच्चा काफी दिनों से चर्चा का विषय बना हुआ है. दरअसल महज एक साल के बच्चे ने सांप को चबा-चबा कर मार डाला. यह घटना गया जिले की है. यहां लोग बच्चे के इस हरकत से आर्श्चय चकित हैं और इतना ही नहीं जिस अस्पताल में इस बच्चे के परिजन उसे लेकर गए वहां के कर्मचारी भी इस घटना को सुनकर हैरत में है. डॉक्टर भी इस बात पर विश्वास करने से कतरा रहे हैं कि कोई बच्चा जहरीले दिखने वाले सांप को चबा कर मारने के बावजूद पूरी तरह से स्वस्थ कैसे हो सकता है.
खबरों के मुताबिक यह घटना 17 अगस्त की है. जहां फतेहपुर थाना क्षेत्र के जमुहार गांव में रहने वाला यह बच्चा अपने परिजनों के साथ रहता है. एक साल के इस बच्चे की पहचान रियांश के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि वो अपने घर की छत पर खेल रहा था. इसी दौरान उसका सामना इस सांप से हुआ था. इसके बाद उसने अपनी दांतों से चबा-चबा कर सांप को मार डाला.
एक साल के बच्चे ने सांप के बच्चे को चबा-चबाकर मार डाला, बच्चे को सांप के साथ देख परिजन भागे-भागे पहुंचे अस्पताल !!#बिहार में बच्चे ने सांप को डसकर मार डाला, परिजन तुरंत बच्चे को इलाज के लिए डॉक्टर के पास ले गए। जहां डॉक्टरों ने बच्चे को स्वस्थ घोषित कर दिया !!#गया में एक साल… pic.twitter.com/dNvQbzPSJk
— MANOJ SHARMA LUCKNOW UP🇮🇳🇮🇳🇮🇳 (@ManojSh28986262) August 20, 2024
इसके बाज मृत सांप पर जब परिजन की नजर गई तो वे बच्चे को लेकर स्थानीय अस्पताल गए, डॉक्टर को मामले की पूरी जानकारी दी. जहां डॉक्टरों ने जांच में पाया की बच्चा पूरी तरह से स्वस्थ है. वहीं इस खबर से परिवालों ने राहत की सांस ली.
बच्चे की मां का दावा है कि बच्चा जब छत पर खेल रहा था तब वहां सांप आ गया. बच्चे ने सांप को खिलौना समझ कर उसे पकड़ लिया और फिर उसे अपने मुंह से चबाने लगा, जिसकी वजह से सांप की मौत हो गई. इतना ही नहीं बच्चे की मां ने बताया कि वे इस घटना से खुद काफी हतप्रभ हैं.