IPL 2025

ऑस्ट्रेलिया में एक बिहारी पड़ा सब पर भारी, 4 करोड़ की भौकाली गाड़ी खरीदी और लगाई BIHAR नाम की नंबर प्लेट

Viral: बिहार को लेकर हमेशा कई तरह की बातें कही जाती हैं. कभी बिहारियों की काबिलियत पर तो कभी उनके पिछड़े राज्य को लेकर उनका मजाक उड़ाया जाता है लेकिन यह बिहारी आज दुनिया में हिंदुस्तान का नाम ऊंचा कर रहा है. ऑस्ट्रेलिया में रहने वाले एक बिहारी ने लग्जरी SUV खरीदी. उसने अपनी लग्जरी SUV का नंबर BIHAR रजिस्टर्ड कराया है. इस मामले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Imran Khan claims
Social Media

Viral: 'एक बिहारी सब पर भारी'. यह कहावत तो आपने सुनी ही होगी. इस कहावत को एक बिहारी में ऑस्ट्रेलिया में जाकर सच साबित कर दिया है. दरअसल, बिहार का एक शख्स जो ऑस्ट्रेलिया में रहता है वहां पर उसने एक भौकाली SUV गाड़ी खरीदी और गाड़ी के नंबर प्लेट पर बिहारी लिखवा दिया. अब BIHARI शख्स के गाड़ी का नंबर हो गया है.

सोशल मीडिया पर शख्स का इंटरव्यू वायरल हो रहा है. उन्होंने बताया कि वह यह सबको बताना चाहते हैं कि बिहारी हर जगह पहुंच सकता है. बिहार के लोग किसी से पीछे नहीं है.

नंबर प्लेट को लेकर उन्होंने बताया कि इससे पहले की गाड़ियों में उन्होंने अपनी बीवी के नाम का नंबर रजिस्टर्ड करवाया था लेकिन नई गाड़ी में उन्होंने अपने राज्य बिहार के नाम पर नंबर रजिस्टर करवा दिया.

'कभी नहीं बदलूंगा नंबर'

करीब 4 करोड़ रुपये की लग्जरी SUV खरीदने वाले बिहार के शख्स ने बताया कि अब ऑस्ट्रेलिया में सब इस नंबर की मांग करेंगे लेकिन वह कभी किसी को यह नंबर नहीं देंगे. पूरी लाइफ में यह नंबर किसी को नहीं देंगे. उन्होंने कहा- "मैं अपनी गाड़ी का नंबर कभी नहीं बदलूंगा. अब बिहार के अन्य लोग जो ऑस्ट्रेलिया में रह रहे हैं वह भी इस नंबर की मांग करेंगे. लेकिन मैं कभी नहीं दूंगा."

शख्स का वीडियो ravibhatt_ayodhya नाम की इंस्टा आईडी से शेयर किया गया है. इस वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं. खबर लिखे जाने तक इसे 15 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. इस वीडियो पर लोग मजेदार-मजेदार कमेंट भी कर रहे हैं.  एक यूजर ने लिखा कि ऑस्ट्रेलिया में बिहारियों ने भौकाल काट रखा है.    

 

India Daily