Bihar: 9 साल के बच्चे का गड़ासे से काट दिया गला, सिर और धड़ अलग देखकर गांवों वाले के उड़ गए होश
Bihar Crime News: बिहार के बेगुसराय जिले में एक 9 साल के बच्चे का गला काटकर हत्या कर दी गई है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. ग्रामीणों का कहना है की आरोपी का मानिस्क स्वास्थ्य सही नहीं है. बच्चे का सिर धड़ से अलग करने के बाद आरोपी झाड़ियों में जाकर छिप गया था.
Bihar Crime News: बिहार के बेगुसराय जिले के मंसूरचक स्थित बरकुरवा द्वारिकापुर साठा गांव में शनिवार को एक नौ साल के बच्चे का गड़ासे से गला काटकर हत्या कर दी गई. इस घटना ने घरवालों के साथ पूरे गांव के होश उड़ा दिए. घरवाले और गांव के लोग बच्चे को खोजने गए तो उन्हें सिर धड़ से अलग जमीन पर मिला. बच्चे की डेड बॉडी देखकर सभी दंग रह गए. आरोपी ने जिस गड़ासे बच्चे का गला काटा था उसमें लगे खून को वह साफ कर रहा था. जिस जगह पर उसने गला काटकर बच्चे की हत्या की थी. वहीं, पास में वह छिपा था.
आरोपी को गांव वालों ने पकड़ लिया. इसके बाद उसकी खूब पिटाई की. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है.
नहीं पता चला है हत्या के पीछे का कारण
पुलिस के अनुसार पीड़ित की पहचान अंकुश के रूप में हुई है. वह कक्षा तीन का छात्र था. वहीं, आरोपी की पहचान विजय कुमार महतो के रूप में हुई है. वह अंकुश को बहला फुसलाकर ले जाकर उसकी गला काटकर हत्या कर दी.
पीड़ित के पिता अनिल कुमार महतो ने बताया कि आरोपी से न तो उनका ही उनके परिवार के किसी भी सदस्य का कोई विवाद था. हत्या के पीछे का कारण अभी पता नहीं चल पाया है. बताया जा रहा है कि आरोपी विजय का मानसिक संतुलन सही नहीं है. अनिल मेहतो ने बताया कि आरोपी ने उनकी एक भतीजी के हाथ पर भी वार किया है.
आरोपी की मानसिक स्थिति सही नहीं
ग्रामीणों के अनुसार विजय उन्हीं के गांव का रहने वाला है. उसकी मानसिक स्थिति सही नहीं है. बेगुसराय के एसपी मनीष कुमार ने पुष्टि की है कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसने जिस हथियार से बच्चे की हत्या की है उसे भी बरामद कर लिया गया है. पुलिस ने बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.