Patna Shiv Temple: बिहार की राजधानी पटना में एक ऐतिहासिक और प्राचीन शिव मंदिर का अवशेष मिला है. यह मंदिर जमीन के नीचे दबा हुआ था और पिछले कई वर्षों से कूढ़े के ढेर में ढका हुआ था. यह मंदिर आलमगंज थाना क्षेत्र के नारायण बाबू की गली के पास मिला है. इसे खुदाई के दौरान ढूंढा गया है. स्थानीय लोगों के अनुसार, मंदिर 15वीं शताब्दी का हो सकता है, यानी लगभग 500 साल पुराना है.
500 साल पुराने इस मंदिर में एक शिवलिंग और दो पदचिह्न हैं. बता दें कि इसकी खुदाई तब शुरू हुई जब लोगों ने देखा कि जमीन में कुछ धंसने लगा है. जमीन की और खुदाई करने पर एक पांच फुट ऊंचा मंदिर दिखाई दिया जिसके अंदर एक चमकदार शिवलिंग मौजूद था. साथ ही यहां से स्तंभत्रों पर सुंदर नक्काशी भी देखने को मिली.
इस मंदिर के बारे में स्थानीय लोग बताते हैं कि यह मंदिर खास धातु से बना हुआ है और यहां से लगातार पानी रिसता रहता है, चाहे उसे कितनी भी बार साफ किया जाए. यह काले पत्थर का मंदिर है, जिसमें शिवलिंग और पदचिह्न हैं. जैसे ही लोगों ने यह मंदिर देखा, उन्होंने जयकारे लगाना शुरू कर दिया और मिलकर मंदिर की सफाई और खुदाई का काम किया.
मंदिर के अवशेष मिलने से इस जगह का ऐतिहासिक महत्व बढ़ गया है. हालांकि, मंदिर के वास्तविक समय और इसकी पुरानी अवस्था के बारे में बहुत ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है. लोगों का कहना है कि मंदिर के पुराने स्वरूप को फिर से बहाल करने के लिए वे इसे पूरी मेहनत से सफाई की जाएगी और इसका रेस्टोरेशन भी किया जाएगा.
आज यह जगह एक धार्मिक स्थल बन चुकी है, जहां पूजा-अर्चना का सिलसिला जारी है. स्थानीय लोग इस मंदिर को अपने पुराने रूप में लाने के लिए मिलकर काम कर रहे हैं. यह घटना पटना के इतिहास और संस्कृति को जानने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम साबित हो सकती है.