menu-icon
India Daily

हीटवेव ने बिहार में बढ़ाई चिंता, बिहार में 50 डिग्री तक पहुंच सकता है तापमान; जानें अपने शहर का हाल

बिहार में अप्रैल में ही भीषण गरामी ने दस्तक दे दी है. तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच रहा है. मौसम विभाग ने हीटवेव का अलर्ट जारी किया है, जिससे पश्चिमी बिहार तीन दिनों तक प्रभावित रहेगा.

auth-image
Edited By: Anvi Shukla
bihar weather report
Courtesy: pinterest

Bihar Weather Report: अप्रैल का महीना आते ही बिहार में गर्मी ने जोर पकड़ लिया है. राज्य के कई जिलों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने लगा है. मौसम विभाग ने हीटवेव के चलते अलर्ट जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि अगले तीन दिन तक राज्य के पश्चिमी इलाके में हीटवेव की स्थिति बनी रहेगी. इस गर्मी के चलते लोग पहले ही एसी और कूलर निकालने लगे हैं. मौसम विभाग का अनुमान है कि इस बार गर्मी बहुत ही भीषण पड़ने वाली है और धूप झुलसाने वाली होगी.

21 अप्रैल से वैशाख का महीना शुरू होने वाला है, लेकिन उससे पहले ही बिहार में गर्मी ने अपना प्रभाव दिखाना शुरू कर दिया है. राज्य के सभी 38 जिलों में चिलचिलाती धूप ने लोगों को परेशान कर दिया है. इस साल गर्मी का असर ज्यादा रहेगा और इसके साथ ही हीटवेव भी कहर बनकर टूटेगी. मौसम विभाग के अनुसार, तापमान में बढ़ोतरी होने के साथ-साथ हवा में नमी का स्तर कम होने से बारिश की संभावना बहुत कम है. अगले दो-तीन दिन में तापमान तेजी से बढ़ेगा और 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है.

पटना, मुजफ्फरपुर, दरभंगा और भागलपुर का मौसम  

अप्रैल में आमतौर पर बारिश और आंधी आने की संभावना रहती है, लेकिन इस बार बारिश का स्तर सामान्य से कम रहने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार, अप्रैल में 18 एमएम बारिश होनी चाहिए थी, लेकिन इस बार सिर्फ 7.2 एमएम बारिश होने का अनुमान है, जिससे गर्मी और बढ़ेगी.

पटना में इस सप्ताह आसमान साफ रहेगा और तेज धूप निकलेगी. 8 अप्रैल तक यहां का अधिकतम तापमान 40 डिग्री और न्यूनतम 22 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. मुजफ्फरपुर में 8 अप्रैल को अधिकतम तापमान 39 डिग्री तक जा सकता है. दरभंगा और भागलपुर में भी गर्मी का असर देखने को मिलेगा, और इन जिलों में 8 अप्रैल तक तापमान 39-42 डिग्री तक पहुंच सकता है. 

बेगूसराय और आरा का मौसम

 बेगूसराय और आरा में भी तपिश का दौर जारी रहेगा. यहां 2 अप्रैल को अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. 8 अप्रैल तक यह बढ़कर 39-42 डिग्री तक पहुंच सकता है.