Bihar Thunderstorm Death: बिहार के कई जिलों में तेज आंधी और बारिश ने तबाही मचा दी है. नालंदा, सिवान, भोजपुर, गोपालगंज और बेगूसराय में आसमानी बिजली गिरने से अब तक 32 लोगों की जान चली गई. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना जताई और प्रत्येक मृतक के परिजनों को 4-4 लाख रुपये की सहायता राशि देने का ऐलान किया है. उन्होंने लोगों से खराब मौसम में सावधानी बरतने की अपील की है.
भोजपुर जिला इस आपदा से सबसे अधिक प्रभावित हुआ. यहां बिजली गिरने से एक मां-बेटे सहित 5 लोगों की मौत हो गई. बड़हरा में बिहार और उत्तर प्रदेश को जोड़ने वाला महुली घाट सिताब दियारा पीपा पुल तेज हवाओं में टूट गए. नालंदा के मानपुर थाना क्षेत्र के नगवां गांव में एक पीपल का पेड़ दीवार पर गिरा, जिससे 5 लोग मलबे में दबकर मर गए. सिवान में वज्रपात ने 4 लोगों की जान ले ली.
पुलिया धंसने और ठनके से मौतें
नालंदा के इस्लामपुर थाना क्षेत्र के बालमत बिगहा गांव में तेज आंधी से सड़क किनारे की पुलिया धंस गई, जिसमें एक परिवार के 3 लोगों की जान चली गई. पावापुरी के दुर्गापुर खंधा में ताड़ का पेड़ गिरने से पिंटू यादव के 10 साल के बेटे अंकित कुमार की मौत हो गई. गोपालगंज में झोपड़ी पर पेड़ गिरने से एक महिला की जान गई, जबकि बेगूसराय के चेरिया बरियारपुर में ठनके से एक किशोरी की मौत हुई.
फसलों को नुकसान, बिजली आपूर्ति ठप
आंधी और बारिश ने फसलों को भी भारी नुकसान पहुंचाया. जहानाबाद और अरवल में कई पेड़ उखड़ गए, छप्पर और कच्चे मकान उड़ गए. जिन किसानों की गेहूं की फसल अभी खेत में पड़ी थी, उन्हें बड़ा नुकसान हुआ. गया के मायापुर गांव में दीवार ढहने से विश्वजीत कुमार के 8 साल के बेटे की मौत हो गई. पटना में कई इलाकों में बिजली गुल हो गई.
मुख्यमंत्री की अपील और राहत कार्य
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, "आपदा की इस घड़ी में वह प्रभावित परिवारों के साथ हैं." उन्होंने तत्काल 4-4 लाख रुपये मुआवजे का आदेश दिया और लोगों से खराब मौसम में घरों में रहने की अपील की. उन्होंने कहा, "आपदा प्रबंधन विभाग के सुझावों का पालन करें." मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक आंधी-बारिश की चेतावनी दी है। सरकार ने प्रभावित इलाकों में राहत कार्य शुरू कर दिए हैं.