बिहार में दुर्भाग्यपूर्ण घटनाओं की एक सीरीज के कारण तीन मोटरसाइकिलें आपस में टकरा गईं, जिसमें एक की मौत हो गई तथा दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. शुक्रवार को शाम 4.40 बजे भोजपुर जिले के आरा के पास हुई दुर्घटना का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक बाइक सवार डिवाइडर के ऊपर से निकलकर फोर-लेन सड़क के दूसरी तरफ ट्रैफिक को पार करने की कोशिश करता हुआ दिखाई दे रहा है.
बाइक सवार आगे बढ़ जाता है, उसे यह एहसास नहीं होता कि गलत साइड से एक और तेज रफ्तार बाइक उसकी तरफ आ रही है. दूसरी मोटरसाइकिल, जिसमें एक सवार और एक पीछे बैठा हुआ था, उस व्यक्ति की बाइक को इतनी जोर से टक्कर मारती है कि वह एक अन्य दोपहिया वाहन से जा टकराती है - जिसका सवार धीरे-धीरे और दाईं ओर गाड़ी चला रहा था.
जिस व्यक्ति ने डिवाइडर पार करके घटना की शुरुआत की थी, उसे उठकर दो अन्य बाइकों के मलबे की ओर जाते हुए देखा जा सकता है - जहां दो अन्य व्यक्ति भी खड़े हो जाते हैं - और फिर वापस मुड़ जाते हैं.
पुलिस ने बताया कि हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घायलों को पटना मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल रेफर कर दिया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है.