IPL 2025

'सपने सच होते हैं'...T20 डेब्यू के लिए तैयार दिल्ली का लड़का, IPL 2024 में मचाई थी तबाही

IPL 2024 में अपनी गेंदबाजी से सभी को प्रभावित करने वाले हर्षित राणा को टीम इंडिया में जगह मिली है. वे जिम्बाब्वे दौरे पर टीम इंडिया के साथ हैं. पहले टी20 में उन्हें डेब्यू का मौका भी मिल सकता है. इससे पहले इस गेंदबाज ने टीम इंडिया की जर्सी में अपनी एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की और लिखा कि सपने सच होते हैं. जानिए कौन हैं हर्षित राणा...

Imran Khan claims
Twitter

IND vs ZIM, Harshit Rana: भारत और जिम्बाब्व के बीच आज से 5 मैचों की टी20 सीरीज का आगाज होने जा रहा है. पहला मैच हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला जाना है, जो शाम 4 बजकर 30 मिनट से शुरू होगा. इस दौरे पर शुभमन गिल की कप्तानी में एक युवा टीम जलवा दिखाएगी.  पहले मैच के लिए गिल एक बेस्ट टीम उतारतना चाहेंगे. ऐसे में हर्षित राणा को डेब्यू का मौका मिल सकता है. इस गेंदबाज ने आईपीएल 2024 में अपनी शानदार गेंदबाजी से काफी प्रभावित किया था.

हर्षित ने टीम इंडिया की जर्सी के साथ फोटो शेयर की

हर क्रिकेट का सपना होता है कि वो देश के लिए खेले. नीली जर्सी पहलने. हर्षित नेभी यह सपना देखा था और आज वो सपना सच होने वाला है. उन्हें जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले टी20 में डेब्यू का मौका मिल सकता है. इससे पहले हर्षित ने अपने इंस्टाग्राम पर टीम इंडिया की जर्सी में अपनी तस्वीर पोस्ट की है, जिसके कैप्शन में लिखा 'सपने सच होते हैं'.



कौन हैं हर्षित राणा?

हर्षित राणा दाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं. उनके पास सटीक लाइन लेंथ हैं. हर्षित दिल्ली लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं और आईपीएल में केकेआर का हिस्सा हैं.

IPL 2024 में कैसा था हर्षित राणा का प्रदर्शन?

आईपीएल 2024 में हर्षित राणा ने केकेआर के लिए कमाल की गेंदबाजी की थी. उन्होंने केकेआर को चैंपियन बनाने में अहम योगदान दिया था. कुल 13 मैचों में केकेआर के लिए 19 विकेट निकाले थे.

जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले 2 मैच के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है

शुभमन गिल (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रियान पराग, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, खलील अहमद, मुकेश कुमार, तुषार देशपांडे, साई सुदर्शन, जितेश शर्मा (विकेट कीपर) और हर्षित राणा.

India Daily