क्रिकेट की दुनिया में लगातार टी-20 लीग अपना दबदबा बनाती जा रही है. यही कारण है कि आज के समय में हमें वनडे सीरीज बहुत ही कम देखने को मिलती है. तो वहीं पहले की तरह अब ट्राई सीरीज भी बहुत कम खेली जाती है. हालांकि, अब क्रिकेट फैंस को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है और जिम्बाब्वे में त्रिकोणीय श्रृंखला की वापसी होने जा रही है. इसमें साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड की टीम खेलते हुई दिखाई देने वाली है.
बता दें कि ये सीरीज टी-20 फॉर्मेट में खेली जाएगी और इसकी मेजबानी जिम्बाब्वे के पास है. बता दें कि जिम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड लगातार आर्थिक तंगी से जूझ रहा है और ऐसे में उनके लिए इन दो देशों की मेजबानी करना बहुत बड़ी खुशी की बात है. इससे उन्हें आर्थिक रूप से मदद मिल सकती है. इससे क्रिकेट भी बहुत खुश है.
बता दें कि साउथ अफ्रीका, न्यूजीलैंड और जिम्बाब्वे के बीच खेली जाने वाली ट्राई सीरीज से पहले अफ्रीका और जिम्बाब्वे के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है. ये सीरीज बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में खेली जाएगी. इसका पहला मुकाबला 28 जून से लेकर 2 जुलाई के बीच खेला जाएगा. इसके अलावा दूसरा टेस्ट 6 से 10 जुलाई के बीच खेला जाना है. इसके बाद टी-20 सीरीज का आगाज होगा.
अगर टी-20 ट्राइ सीरीज की बात करें तो इसकी शुरुआत 14 जुलाई से होने वाली है. इसका पहला मुकाबला मेजबान जिम्बाब्वे और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाएगा. इस ट्राई सीरीज के खत्म होने के बाद 30 जुलाई से जिम्बाब्वे को न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज भी खेलनी है.
जिम्बाब्वे क्रिकेट के प्रबंध निदेशक गिवमोर मकोनी ने इन दोनों देशों की मेजबानी करने की खुशी जाहिर की. उन्होंने कहा कि यह पिछले कुछ सालों में हमारा सबसे बड़ा घरेलू सीजन है. ये हमारे खिलाड़ियों के लिए एक नया अनुभव होगा कि वे खुद को इन मजबूत टीमों के खिलाफ परख सकें. साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड की मेजबानी करना हमारे क्रिकेट के लिए एक बड़ा अवसर है और हम इन टीमों का स्वागत करने के लिए उत्सुक हैं.