Zimbabwe vs India: भारत और जिम्बाब्वे के बीच खेली जा रही पांच टीम मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला गया. इस मुकाबले में जिम्बाब्वे ने भारत को हराकर इतिहास रच दिया है. शुभमन गिल की धुरंधर टीम आज जिम्बाब्वे के सामने बेबस नजर आई. 116 रनों के लक्ष्य को टीम इंडिया हासिल नहीं कर पाई. आईपीएल में अपने बल्ले से कहर बरपाने वाले खिलाड़ी भी जिम्बाब्वे के गेंदबाजों के आगे बेबस नजर आए. भारतीय टीम पूरे 20 ओवर खेल भी नहीं पाई. टीम इंडिया 19.5 ओवर में 102 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. टीम इंडिया को 13 रनों से हार का सामना करना पड़ा.
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी जिम्बाब्वे की टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 115 रन का स्कोर खड़ा किया. जिम्बाब्वे की ओर से क्लाइव मडांडे सबसे ज्यादा 25 गेंदों पर 29 रनों की पारी खेली. उनके अलावा डायोन मायर्स ने 22 गेंदों पर 23 और ब्रायन बेनेट ने 15 गेंदों पर 22 रनों की पारी खेली. वहीं, ओपनर मधेवेरे ने 22 गेंदों पर 21 रनों की पारी खेली.
In their first match since the T20 World Cup, champions India have been beaten by Zimbabwe, who had failed to qualify for the tournament #ZIMvIND
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) July 6, 2024
Cricket 🤯
▶️ https://t.co/fOjVJcJz9M pic.twitter.com/l2Cm4l3Lu9
भारत की ओर से रवि बिश्नोई ने अपना जादू बिखेरते हुए 4 ओवर में 13 रन देकर 4 विकेट झटके. उनके अलावा वाशिंगटन सुंदर ने 4 ओवर में 11 रन देकर 2 विकेट लिए, जबकि आवेश खान और मुकेश कुमार ने 1-1 विकेट चटकाए.
भारत के लिए पारी की शुरुआत करने वाले दोनों युवा ओपनर अपना दमखम नहीं दिखा पाए. शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा ने पारी की शुरुआत की. फैंस को उम्मीद थी कि दोनों 10 ओवर में मैच खत्म कर देंगे लेकिन पहले ही ओवर में अभिषेक शर्मा ब्रायन बेनेट का शिकार बन गए. शून्य के स्कोर पर टीम इंडिया का पहला विकेट गिरा.
पहला विकेट गिरने के बाद बल्लेबाजी करने आए ऋतुराज गायकवाड़ भी कुछ कमाल नहीं कर पाए. वह 9 गेंदों पर 7 रन बनाकर मुजारबानी का शिकार बने. एक छोर पर शुभमन गिल खड़े रहे तो दूसरी ओर विकेट गिरते रहे. कोई भी बल्लेबाज टिक कर नहीं खेल पाए. कप्तान गिल अकेले लड़ाई लड़ते रहे.शुभमन गिल 29 गेंदों पर 31 रन बनाकर आउट हुए.
IPL में अच्छा प्रदर्शन करने वाले भारतीय सितारे आज के मुकाबले में बेबस नजर आए. रियान पराग, रिंकू सिंह, ध्रुव जुरेल सस्ते में चले गए. किसी के बल्ले ने आग नहीं बरसाई. सभी को जिम्बाब्वे के बल्लेबाजों ने खामोश कर रखा था. इनके आउट होने के बाद वाशिंगटन सुंदर ने पारी को संभाला. वाशिंगटन भी अंत में 34 गेंदों पर 37 रन बनाकर आउट हुए.