ZIM vs SL T20I series 2024: 14 जनवरी से श्रीलंका और जिम्बाब्वे के बीच टी20 सीरीज खेली जानी है. इसके लिए श्रीलंका टीम ने अपना स्क्वाड जारी कर दिया है, जिसमें कुल 16 खिलाड़ियों को जगह मिली है. इस सीरीज के लिए श्रीलंका के पूर्व कप्तान एंजेलो मैथ्यूज की वापसी हुई है. टी20 विश्व कप 2024 के लिहाज से श्रीलंका बोर्ड अपनी तैयारियों में जुटा है, इसलिए मैथ्यूज को वापस बुलाया गया है. इस सीरीज में वानिंदु हसरंगा कप्तानी करेंगे
श्रीलंका के कप्तान रहे एंजेलो मैथ्यूज की करीब तीन साल बाद नेशनल टीम में वापसी हुई है. उन्होंने अपना आखिरी टी20 इंटरनेशनल मुकाबला साल 2021 मार्च में खेला था. इसके बाद से ही मैथ्यूज टीम से बाहर चल रहे थे. वनडे विश्व कप 2023 में उन्हें अचानक टीम में जोड़ा गया था. यह दिग्गज श्रीलंका के लिए अभी तक 78 टी20 इंटरनेशनल खेल चुका है. जिसमें उन्होंने 1148 रन बनाए हैं. उनके बल्ले से 5 अर्धशतक भी निकलते हैं. मैथ्यूज ने 38 विकेट अपने नाम किए हैं.
Sri Lanka have named a strong 16-member squad for the Zimbabwe series with a veteran all-rounder set to play his first T20I in three years 👀#SLvZIM
— ICC (@ICC) January 9, 2024
पहला टी20- 14 जनवरी, आर प्रेमदासा, कोलंबो
दूसरा टी20- 16 जनवरी, आर प्रेमदासा, कोलंबो
तीसरा टी20- 18 जनवरी, आर प्रेमदासा, कोलंबो
वानिंदु हसरंगा (कप्तान), चैरिथ असलांका, कुसल मेंडिस, सदीरा समरविक्रमा, कुसल जेनिथ परेरा, एंजेलो मैथ्यूज, दासुन शनाका, धनंजय डी सिल्वा, कामिंडु मेंडिस, पथुम निसांका (फिटनेस के अधीन), महीश थीक्षाना, दुष्मंथा चमीरा , दिलशान मदुशंका, मथीशा पथिराना, नुवान तुषारा, अकिला धनंजय.