menu-icon
India Daily

ZIM vs SL T20I series 2024: श्रीलंका टीम का ऐलान, 3 साल बाद हुई पूर्व कप्तान की वापसी, इन 16 खिलाड़ियों को मिली जगह

ZIM vs SL T20I series 2024: जिम्बाब्वे और श्रीलंका के बीच होने वाली टी20 सीरीज के लिए श्रीलंका टीम का ऐलान कर दिया गया है. जानिए किन खिलाड़ियों को जगह मिली है.

auth-image
Edited By: Bhoopendra Rai
ZIM vs SL T20I series 2024

हाइलाइट्स

  • श्रीलंका ने टी20 फॉर्मेट की कप्तानी वानिंदु हसरंगा को दी है.
  • एंजेलो मैथ्यूज की करीब तीन साल बाद नेशनल टीम में वापसी हुई है.

ZIM vs SL T20I series 2024: 14 जनवरी से श्रीलंका और जिम्बाब्वे के बीच टी20 सीरीज खेली जानी है. इसके लिए श्रीलंका टीम ने अपना स्क्वाड जारी कर दिया है, जिसमें कुल 16 खिलाड़ियों को जगह मिली है. इस सीरीज के लिए श्रीलंका के पूर्व कप्तान एंजेलो मैथ्यूज की वापसी हुई है. टी20 विश्व कप 2024 के लिहाज से श्रीलंका बोर्ड अपनी तैयारियों में जुटा है, इसलिए मैथ्यूज को वापस बुलाया गया है. इस सीरीज में वानिंदु हसरंगा कप्तानी करेंगे

एंजेलो मैथ्यूज की करीब 3 साल बाद वापसी

श्रीलंका के कप्तान रहे एंजेलो मैथ्यूज की करीब तीन साल बाद नेशनल टीम में वापसी हुई है. उन्होंने अपना आखिरी टी20 इंटरनेशनल मुकाबला साल 2021 मार्च में खेला था. इसके बाद से ही मैथ्यूज टीम से बाहर चल रहे थे. वनडे विश्व कप 2023 में उन्हें अचानक टीम में जोड़ा गया था. यह दिग्गज श्रीलंका के लिए अभी तक 78 टी20 इंटरनेशनल खेल चुका है. जिसमें उन्होंने 1148 रन बनाए हैं. उनके बल्ले से 5 अर्धशतक भी निकलते हैं. मैथ्यूज ने 38 विकेट अपने नाम किए हैं.

जिम्बाब्वे बनाम श्रीलंका टी20 सीरीज शेड्यूल

पहला टी20- 14 जनवरी, आर प्रेमदासा, कोलंबो
दूसरा टी20- 16 जनवरी, आर प्रेमदासा, कोलंबो
तीसरा टी20- 18 जनवरी, आर प्रेमदासा, कोलंबो

श्रीलंका टी20 टीम

वानिंदु हसरंगा (कप्तान), चैरिथ असलांका, कुसल मेंडिस, सदीरा समरविक्रमा, कुसल जेनिथ परेरा, एंजेलो मैथ्यूज, दासुन शनाका, धनंजय डी सिल्वा, कामिंडु मेंडिस, पथुम निसांका (फिटनेस के अधीन), महीश थीक्षाना, दुष्मंथा चमीरा , दिलशान मदुशंका, मथीशा पथिराना, नुवान तुषारा, अकिला धनंजय.