ZIM vs PAK, 3rd T20I: जाते-जाते जख्म लेकर गया पाकिस्तान, लो स्कोरिंग मैच में जिम्मबाब्वे ने हराया

पहले दो मैचों हारने के बाद जिम्मबाब्वे ने पाकिस्तान को आखिरी टी20 मुकाबले में हरा दिया. पाकिस्तान जैसी टीम को हराना जिम्मबाब्वे के लिए बड़ी बात है. इस मैच को 2 विकेट से जीतकर जिम्मबाब्वे ने सीरीज को 2-1 से खत्म किया.

Social Media
Gyanendra Sharma

जिम्मबाब्वे ने पाकिस्तान को टी20 सीरीज के तीसरे मैच में हरा दिया. आखिरी मैच बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में खेला गया. मैच कांटे के टक्कर का था, लेकिन आखिर में बाजी जिम्मबाब्वे ने मारी. इस मैच को 2 विकेट से जीतकर जिम्मबाब्वे ने सीरीज को 2-1 से खत्म किया. हालांकि पाकिस्तान ने सीरीज को जीत लिया. 

पहले दो मैचों में दो बड़ी हार के बाद कम आत्मविश्वास के साथ खेल में उतरी जिम्बाब्वे ने शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन करते हुए 2-1 से सीरीज गंवा दी. दोनों टीमों ने अपनी प्लेइंग इलेवन में बदलाव किए, जिसमें जिम्बाब्वे ने गेंदबाज टिंडोटेंडा मापोसो को डेब्यू कैप सौंपी.

पाकिस्तान की बैटिंग रही फ्लॉप

पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, ये फैसला पाकिस्तान के लिए सही नहीं था. पहले बैटिंग करते हुए पाकिस्तान ने 20 ओवरों में 7 विकेट पर 132 रन बनाए. पाकिस्तान की बैटिंग ऑर्डर फ्लॉप रही. पाकिस्तान के लिए कप्तान आगा ने सबसे अधिक 32 रन बनाए, इसके अलावा बाकी के बल्लेबाज 30 रन तक भी नहीं पहुंच पाए. सलमान आगा के अलावा अराफात मिन्हास ने नाबाद 22 रन बनाए. दूसरी ओर ब्लेसिंग मुजरबानी जिम्बाब्वे के सबसे सफल गेंदबाज रहे. उन्होंने 2 विकेट चटकाए.

आखिरी ओवर का रोमांच

टारगेट के पिछा करते हुए जिम्मबाब्वे ने तगड़ी शुरुआत की. ब्रायन बेनेट ने तेज 43 रन बनाए. पहले विकेट के लिए 73 रन बने. लेकिन बीच में पारी लड़खड़ा गई 120 तक पहुंचते-पहुंचते 7 विकेट गिर गए, आखिरी की ओवर में टीम ने पारी संभाली और जीत हासिल कर ली. जिम्मबाब्वे को आखिरी 6 गेंदों में मैच जीतने के लिए 12 रनों की जरुरत थे, लेकिन जिम्मबाब्वे ने 5 गेंदों में 12 रन बना लिए. तीन मैचों की सीरीज में यह जिम्मबाब्वे की पहली जीत है. 

पाकिस्तान प्लेइंग इलेवन:  ओमैर बिन यूसुफ, साहिबजादा फरहान, उस्मान खान (विकेटकीपर), सलमान अली आगा (कप्तान), तैयब ताहिर, कासिम अकरम, अराफात मिन्हास, जहांदाद खान, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, मोहम्मद हसनैन, सुफयान मोकिम.

जिम्बाब्वे प्लेइंग इलेवन:  ब्रायन बेनेट, तादिवानाशे मारुमनी (विकेटकीपर), डायोन मायर्स, सिकंदर रजा (कप्तान), रयान बर्ल, क्लाइव मदांडे, ताशिंगा मुसेकिवा, वेलिंगटन मसाकाद्जा, रिचर्ड नगारवा, ब्लेसिंग मुजाराबानी, टिंडोटेंडा मापोसो.