ZIM vs PAK: क्रिकेट में हर दिन रिकॉर्ड टूटते और बनते हैं. जब भी मैदान पर पाकिस्तान क्रिकेट टीम होती है तो फैंस में अलग ही उत्साह रहता है. इस टीम के मैदान पर होने से शर्मनाक रिकॉर्ड बनने की संभावना जाता होती है. 3 दिसंबर को भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला जब जिम्बाब्वे और पाकिस्तान के बीच दूसरा टी20 मैच खेला गया. इस मुकाबले में पाकिस्तान ने 10 विकेट से जीत दर्ज की और जिम्बाब्वे के खिलाफ एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया. यह मुकाबला बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में खेला गया.
Lowest totals for Zimbabwe in T20Is (all-outs only)
— Cricket.com (@weRcricket) December 3, 2024
57 vs PAK, Bulawayo, 2024*
82 vs SL, Colombo, 2024
84 vs NZ, Guyana, 2010#ZIMvsPAK pic.twitter.com/8LOFGTGsv1
चौथा सबसे कम टी20I स्कोर....
57 रनों पर सिमटी जिम्बाब्वे ने T20I क्रिकेट में अपना सबसे छोटा स्कोर बना दिया. वहीं ये चौथा सबसे कम T20I स्कोर है, जो किसी फुल मेंबर नेशन टीम की ओर से देखने को मिला है. सबसे कम स्कोर वेस्टइंडीज के नाम दर्ज है, जो इंग्लैंड के खिलाफ 45 रनों पर सिमट गई थी.
T20I में सबसे कम स्कोर (फुल मेंबर नेशन)
पाकिस्तान ने बनाया ये खास रिकॉर्ड
58 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी पाकिस्तान टीम ने 5 ओवर में ही 53 रन ठोक दिए. इस जीत के साथ ही पाकिस्तान ने 3 मैचों की T20I सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है. पाकिस्तान ने सिर्फ 33 गेंदों पर ये मैच अपने नाम कर लिया. पाकिस्तान की T20I में ये सबसे बड़ी जीत है. ऑस्ट्रेलिया और भारत जैसी टीमें यह कमाल अब तक नहीं कर पाई हैं. फुल मेंबर्स नेशन टीमों में सबसे कम 19 गेंदों में T20I जीत का रिकॉर्ड इंग्लैंड के नाम है, जो उसने 2019 में वेस्टइंडीज के खिलाफ बनाया है.