ZIM vs AFG: जिम्बाब्वे के खिलाफ टेस्ट मैच में 11 विकेट लेकर राशिद खान ने काटा बवाल, सकलैन मुश्ताक के क्लब में मारी एंट्री

ZIM vs AFG, Rashid Khan: राशिद खान ने जिम्बाब्वे के खिलाफ एक पारी मे 7 विकेट लेकर इतिहास रच दिया है. राशिद अब पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज स्पिनर सकलैन मुश्ताक के क्लब में शामिल हो गए हैं.

Social Media

ZIM vs AFG, Rashid Khan: अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान ने जिम्बाब्वे के खिलाफ एक पारी मे 7 विकेट लेकर इतिहास रच दिया है. राशिद अब पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज स्पिनर सकलैन मुश्ताक के क्लब में शामिल हो गए हैं. उन्होंने इस पूरे टेस्ट मैच में 11 विकेट लेकर अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई है. 

राशिद ने पहली पारी में 27.3 ओवर की गेंदबाजी करते हुए 94 रन खर्च कर 4 विकेट अपने नाम किए. इसके अलावा दूसरी पारी मे इस खिलाड़ी ने और भी बेहतरीन प्रदर्शन किया. उन्होंने दूसरी इनिंग में 27.3 ओवरों की ही गेंदबाजी करते हुए 66 रन खर्चे और 7 बल्लेबाजों को मैदान से बाहर का रास्ता दिखाया. इसी के साथ इस खिलाड़ी ने सबसे बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.

राशिद खान ने की सकलैन मुश्ताक के रिकॉर्ड की बराबरी

दरअसल, राशिद खान ने जिम्बाब्वे के खिलाफ टेस्ट मैच की एक पारी में सबसे बेहतरीन गेंदबाजी के आंकड़े के मामले में पाकिस्तान के सकलैन मुश्ताक की बराबरी की है. उन्होंने 24.5 ओवर में 66 रन देकर 7 विकेट लिए. पाकिस्तान ने 2002 में बुलावायो में जिम्बाब्वे को 10 विकेट से हराया था. मुश्ताक ने टेस्ट में 10 विकेट लिए थे. अब 27.3 ओवरों में 66 रन देकर 7 विकेट अपने नाम कर उनके रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है.

जिम्बाब्वे के खिलाफ मुथैया मरलीधरन का नाम है सबसे ऊपर

श्रीलंका के दिग्गज मुथैया मुरलीधरन ने 2002 में कैंडी में जिम्बाब्वे के खिलाफ 40 ओवर में 51 रन देकर 9 विकेट लिए थे. जिम्बाब्वे यह टेस्ट पारी और 94 रन से हार गया था. मुरलीधरन ने टेस्ट में 13 विकेट लिए थे.

अफगानिस्तान को मिली जीत

अगर इस टेस्ट मैच की बात करें तो इस मुकाबले में राशिद खान की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर 72 रनों से जीत हासिल की. इसी के साथ अफगानी टीम ने इस सीरीज को भी अपने नाम कर लिया है क्योंकि पहला मैच ड्रॉ रहा था. राशिद को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया.