'आपने क्या किया...', युजवेंद्र चहल ने शेयर किया क्रिप्टिक पोस्ट; पत्नी धनश्री वर्मा के साथ तलाक की अफवाहें फिर हुईं तेज
Yuzvendra Chahal Post: भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनाश्री वर्मा ने चार साल शादी के बाद अलग होने का फैसला किया है, ऐसी खबरें सामने आई हैं. उनके रिश्ते में दरार की अफवाहें सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रही हैं.
Yuzvendra Chahal-Dhanashree Verma: युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा के बीच रिश्ते में दरार आने की खबरें तेजी फैल रही हैं. हाल ही में, युजवेंद्र चहल ने अपनी पत्नी के साथ की सारी तस्वीरें सोशल मीडिया से हटा दी, जिसके बाद तलाक की अफवाहें तेज हो गईं है. हालांकि, धनश्री ने अब भी चहल के साथ की तस्वीरें अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट की हुई हैं, जिससे उनके फैंस और भी कंफ्यूज हो गए हैं.
अब शनिवार रात 04 जनवरी 2025 को चहल ने इंस्टाग्राम पर एक इंस्टा स्टोरी पोस्ट की थी, जिससे एक बार फिर इस मुद्दे पर चर्चाएं शुरू हो गईं. हालांकि, चहल ने सीधे तौर पर अपनी और धनश्री के रिश्ते को लेकर कुछ नहीं कहा, लेकिन उनकी स्टोरी से संकेत मिलते हैं कि वे कठिनाइयों का सामना कर रहे हैं.
इंस्टा स्टोरी में क्या लिखा
युजवेंद्र चहल ने अपने इंस्टा अकाउंट पर स्टोरी पोस्ट करते हुए लिखा, 'मेहनत लोगों के चरित्र को उजागर करती है. आप अपनी यात्रा को जानते हैं. आप जानते हैं आपकी तकलीफ क्या रही है. आप जानते हैं आपने क्या किया है यहां तक पहुंचने के लिए. दुनिया जानती है. आप गर्व से खड़े होते हैं. आपने पसीना बहाकर अपने मां-बाप को गर्व महसूस कराया. हमेशा गर्व से खड़े रहना.'
कब हुई थी शादी?
सोशल मीडिया पर दोनों के एक-दूसरे को अनफॉलो करने के बाद, तलाक की अफवाहों ने जोर पकड़ लिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनके करीबी लोगों ने कहा कि 'तलाक अब अनिवार्य लगता है', क्योंकि दोनों के बीच कुछ मतभेद बेहद गंभीर हो चुके हैं. चहल ने धनश्री से अगस्त 2020 में सगाई की थी, जो एक यूट्यूबर, डांसर, कोरियोग्राफर और डेंटिस्ट हैं. वे ‘झलक दिखला जा’ जैसे रियलिटी शो में भी भाग ले चुकी हैं. चहल और धनश्री ने 22 दिसंबर 2020 को एक निजी समारोह में शादी की थी.
हाल ही में, धनश्री ने चहल के राष्ट्रीय टीम में सिलेक्शन को लेकर सोशल मीडिया पर कुछ पोस्ट किए थे, लेकिन अब दोनों के सोशल मीडिया पर एक-दूसरे को अनफॉलो करने से उनके रिश्ते में दूरी और तलाक की संभावनाओं को लेकर बातें होने लगी हैं.
Also Read
- कोविड-19 की तरह नहीं फैलने देंगे HMPV...,चीन में फैलते वायरस को लेकर भारत ने WHO से कह दी ये बात
- Vivah Shubh Muhurat 2025: साल 2025 में खूब बजेंगी शहनाइयां, यहां देखें विवाह शुभ मुहूर्त की पूरी लिस्ट
- IND vs AUS 5th Test Match: भारत ने बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड, सिराज-कृष्णा की गेंदबाजी में हुआ ऐसा, जो इतिहास में कभी नहीं हुआ