Champions Trophy 2025

धनश्री ने चहल से एलिमनी में मांगे 60 करोड़? क्रिकेटर के वकील ने तोड़ी चुप्पी, बताई एक्ट्रेस की सच्चाई

युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के बीच तलाक को लेकर चल रही अटकलों पर अब विराम लग गया है.इसके साथ ही, चहल और उनके परिवार से लिए गए गुजारा भत्ते के बारे में भी अफवाहें तेजी से चल रही है.अब इन सभी खबरों पर क्रिकेटर की वकील ने अपना जवाब दिया है.

Social Media

Yuzvendra Chahal and Dhanashree: भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा के बीच तलाक को लेकर चल रही अटकलों पर अब विराम लग गया है. चहल के वकील ने धनश्री वर्मा से उनके अलग होने की आधिकारिक पुष्टि की है. वकील ने बताया कि दोनों ने आपसी सहमति से तलाक के लिए याचिका दायर की थी.

इसी के बारे में युजवेंद्र चहल के वकील, नितिन के गुप्ता ने कहा, 'चहल ने धनश्री वर्मा के साथ आपसी सहमति से तलाक लेने के लिए समझौता कर लिया है. आपसी सहमति से तलाक के लिए एक याचिका माननीय पारिवारिक न्यायालय, बांद्रा के सामने प्रस्तुत की गई थी. मामला वर्तमान में विचाराधीन है.' वकील ने इस मामले पर सार्वजनिक रूप से और मीडिया में दिए जा रहे बयानों पर टिप्पणी न करने का भी फैसला लिया है.

क्या चहल ने धनश्री को दिया गुजारा भत्ता?

इसके साथ ही, चहल और उनके परिवार ने गुजारा भत्ते के बारे में चल रही अफवाहों पर भी सफाई दी है. वकील ने कहा, 'गुजारा भत्ते के दावों पर कोई रिएक्शन नहीं दिया गया है. यह मामला कानूनी प्रक्रिया में है, और हम मीडिया से इस पर अटकलों से बचने की अपील करते हैं.'

धनश्री वर्मा के परिवार का रिएक्शन

धनश्री वर्मा के परिवार ने हाल ही में एक बयान जारी कर युजवेंद्र से 60 करोड़ रुपये के गुजारा भत्ते की मांग के दावों को पूरी तरह से नकारा किया है. परिवार ने कहा, 'हम गुजारा भत्ता राशि के बारे में निराधार अफवाहों से बेहद नाराज हैं. ऐसी कोई राशि नहीं मांगी गई है, न ही मांगी गई है और न ही प्रस्तावित की गई है. ये अफवाहें पूरी तरह से झूठी हैं.' उन्होंने मीडिया से जिम्मेदार रिपोर्टिंग की अपील की और परिवार की निजता का सम्मान करने की बात की. इस तरह, तलाक को लेकर सभी कानूनी प्रक्रियाओं को पूरा किया जा रहा है, और दोनों पक्षों ने इस मामले पर किसी भी तरह की अनावश्यक अफवाहों से बचने का आग्रह किया है.