Chahal-Dhanashree Divorce: टीम इंडिया के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा का तलाक हो गया है. बॉम्बे हाइकोर्ट ने उनके तलाक को मंजूरी दे दी है और वे दोनों आज से पति-पत्नी नहीं रहेंगे. फैसले के दौरान युजवेंद्र और धनश्री मुंबई के फैमिली कोर्ट में मौजूद थे.
बॉम्बे हाईकोर्ट ने चहल की याचिक पर फैमिली कोर्ट को आदेश दिया था कि 20 मार्च को फैसला सुनाया जाए. चहल ने याचिका में कहा था वे 21 मार्च का कोर्ट नहीं आ सकते, क्योंकि आईपीएल खेलना है. इसके बाद बार एंड बेंच वेबसाइट के मुताबिक, 'बॉम्बे हाईकोर्ट ने इस केस में 6 महीने का कूलिंग ऑफ पीरियड भी माफ कर दिया था.
युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा की शादी 22 दिसंबर 2020 में हुई थी. ये रिश्ता ज्यादा दिन तक नहीं चला कई महीनों से दोनों अलग-अलग रह रहे हैं. धनश्री ने अपने नाम से सरनेम हटा लिया था और इंस्टाग्राम पर फिर भी चहल को अनफॉलो कर दिया था. इस तलाक के बदले एलिमनी के तौर पर चहल की ओर से धनश्री को 4.75 करोड़ रुपये देने पर भी सहमति बनी थी, जिसका 50 फीसदी हिस्सा भारतीय क्रिकेटर ने दे दिया है और बाकी हिस्सा अब धनश्री को मिलेगा.
युजवेंद्र चहल आईपीएल की तैयरी में जुटे हुए हैं. वे पंजाब किंग्स का हिस्सा हैं और नई शुरुआत करने वाले हैं. आईपीएल का आगाज 22 मार्च से हो रहा है, वहीं पंजाब का पहला मैच 25 मार्च को गुजरात टाइटंस के होगा.