menu-icon
India Daily

'दोस्ती ऐसी हो कि पता न चले किसने किसको बिगाड़ा', फ्रेंडशिप डे पर पोस्ट शेयर कर युवराज सिंह ने किस पर साधा निशाना?

Yuvraj Singh on Friendship Day: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह ने फ्रेंडशिप के मौके पर सोशल मीडिया पर एक खास पोस्ट शेयर की है. इस पोस्ट के जरिए युवराज ने दोस्ती की परिभाषा बता दी है. उनकी पोस्ट पर सोशल मीडिया की जनता तरह-तरह के कमेंट कर रही है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Yuvraj Singh
Courtesy: Social Media

Yuvraj Singh on Friendship Day: फ्रेंडशिप डे के मौके पर पूर्व भारतीय क्रिकेट दिग्गज युवराज सिंह ने सोशल मीडिया पर एक ऐसी तस्वीर शेयर की जो आपको सोचने पर मजबूर कर देगी. सोशल मीडिया पर युवराज ने एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में 6 लोग हैं. सभी को युवराज सिंह ने किसी न किसी खिलाड़ी को रिप्रेजेंट किया हुआ है. उसमें एक तस्वीर को उन्होंने खुद को रिप्रेजेंट किया है. इस तस्वीर में एक मैसेज लिखा है. इस मैसेज ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है.      

युवराज सिंह पोस्ट पर यूजर्स तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. फ्रेंडशिप पर शेयर की गई उनकी पोस्ट को लोग शेयर भी कर रहे हैं. आइए जानते हैं कि आखिर युवराज ने किस 6 खिलाड़ियों के नाम लिखे हैं.

युवराज सिंह ने बताया दोस्ती ऐसा होनी चाहिए

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑल राउंडर युवराज सिंह ने जो तस्वीर शेयर की है. उस तस्वीर में एक मैसेज लिखा है. वह मैसेज है- दोस्ती ऐसी होनी चाहिए कि पता ना चले कि किसने किसको बिगड़ा है.

फ्रेंडशिप के मौके पर युवराज सिंह द्वारा की गई यह पोस्ट अपने आप में बहुत खास है. उन्होंने एक तस्वीर के जरिए दोस्ती की पूरी परिभाषा बता दी है. फ्रेंडशिप के मौके पर इससे बेहतरीन पोस्ट नहीं हो सकती.

यूवी ने पोस्ट में किया इन लोगों का जिक्र

इस तस्वीर में 6 तस्वीर हैं. इन तस्वीरों को युवराज ने जहीर खान, हरभजन सिंह. युवराज सिंह, सचिन तेंदुलकर, अजीत अगरकर और आशीष नेहरा को रिप्रेजेंट किया है.

वैसे बात करें फ्रेंडशिप डे की तो अगस्त महीने के हर पहले रविवार को फ्रेंडशिप डे मनाया जाता है. फ्रेंडशिप डे के इस खास मौके पर कई क्रिकेटरों ने पोस्ट करके शुभकामनाएं दी हैं.