menu-icon
India Daily

पाकिस्तान के कोच बनना चाहते हैं युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह! बोले- एक साल में टीम को वर्ल्ड कप जिता...'

युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह ने बड़ा दावा किया है. उनका कहना है कि वे इस टीम को एक साल में वर्ल्ड कप जिता सकते हैं. इसके अलावा योगराज ने पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों वसीम अकरम और शोएब अख्तर जैसे खिलाड़ियों को जमकर लताड़ लगाई है.

Yograj Singh
Courtesy: Social Media

Yograj Singh: पाकिस्तान क्रिकेट टीम को लेकर इस वक्त लगातार चर्चा हो रही है. इस टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अच्छा खेल नहीं दिखाया और इसी वजह से 5 दिनों के बाद ही टूर्नामेंट से बाहर हो गए. इसी को ध्यान में रखते हुए तमाम पाकिस्तानी खिलाड़ी अपनी टीम की जमकर आलोचना कर रहे हैं. हालांकि, अब युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह ने बड़ा दावा किया है.

उनका कहना है कि वे इस टीम को एक साल में वर्ल्ड कप जिता सकते हैं. इसके अलावा योगराज ने पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों वसीम अकरम और शोएब अख्तर जैसे खिलाड़ियों को जमकर लताड़ लगाई है. बता दें कि ये वो खिलाड़ी हैं, जो टीम की हार के बाद आलोचना कर रहे थे. ऐसे में योगराज का कहना है कि अगर टीम के लिए कुछ नहीं कर सकते तो इस तरह से आलोचना करने का कोई भी अधिकार नहीं है.

योगराज ने पाकिस्तान का कोच बनने की जाहिर की इच्छा

हाल ही में न्यूज 18 को दिए गए एक इंटरव्यू में योगराज सिंह ने कहा कि " वसीम अकरम और शोएब अख्तर जैसे लोगों को शर्मा आनी चाहिए कि वे अपनी टीम के लिए इस तरह की बातें कर रहे हैं. वसीम कमेंट्री करके पैसा कमा रहे हैं. अपने देश वापस जाओ और खिलाड़ियों के लिए कैंप लगाएं. मैं ये देखना चाहता हूं कि इन लोगों में से कौन वर्ल्ड कप जिता सकता है. अगर ऐसा नहीं कर सकते, तो उसके बाद इस्तीफा दे देना चाहिए."

योगराज ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि " अगर वे कुछ नहीं कर सकते हैं, तो मुझे मौका दें. मैं एक साल में टीम को खड़ी करके दिखाउंगा और तुम सब याद रखोगे. बड़े-बड़े दावे करना आसान है लेकिन इसके लिए काम भी करना चाहिए. मैं अपनी एकैडमी में 12-12 घंटे समय बिताता हूं. आपको भी ऐसा ही करना होगा और तभी आपकी टीम में कोई बदलाव आ सकता है."

पाकिस्तान के हेड कोच हैं आकिब जावेद

अगर मौजूदा समय की बात करें तो इस समय पाकिस्तान के हेड कोच आकिब जावेद हैं. उनकी कोचिंग में टीम ने घर पर टेस्ट सीरीज जीती लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी में टीम के चयन पर सवाल खड़े हो रहे हैं.