menu-icon
India Daily

मैदान पर लौटते ही युवराज सिंह ने कर दिया कमाल, 43 की उम्र में पकड़ा हैरतअंगेज कैच, Video देंख आप भी हो जाएंगे हैरान

इंटरनेशनल मास्टर्स लीग में भारत के पूर्व स्टार खिलाड़ी युवराज सिंह ने शानदार कैच पकड़ा. बल्लेबाज के बैट से निकली ग्राउंड को चीरती हुई गेंद दर्शक दीर्घाह में जा रही थी तभी स्पाइडरमैन बनकर युवराज सिंह छलांग लगाकर गेंद को अपनी मुट्ठी में कैद कर लेते हैं.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
Yuvraj Singh Catch Video
Courtesy: Social Media

Yuvraj Singh Video: क्रिकेट के मैदान पर युवराज सिंह की वापसी ने एक बार फिर साबित कर दिया कि उम्र केवल एक संख्या होती है. 43 साल की उम्र में भी उनका खेल शानदार है, और मैदान पर वापसी करते हुए उन्होंने जो शानदार कैच पकड़ा उसे देखकर आप भी हैरान हो जाएंगे. श्रीलंका मास्टर्स और इंडियन मास्टर्स के बीच हुए मुकाबले में युवराज सिंह की फील्डिंग का नाजार फिर देखा गया. 

देखें युवराज सिंह के कैच का Video

भारत मास्टर्स और श्रीलंका मास्टर्स के बीच शनिवार को खेले गए मैच में युवराज सिंह ने मैदान पर अपनी शानदार फील्डिंग से सबका दिल जीत लिया. मैच के दौरान, जब श्रीलंका के लाहिरु थिरिमाने ने इरफान पठान के गेंदबाजी पर बाउंड्री की ओर एक बड़ा शॉट मारा, तो युवराज ने अपनी चपलता और गति का कमाल दिखाते हुए बाउंड्री के पास से एक शानदार कैच लिया. इस कैच ने सभी को चौंका दिया, और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

भारत ने श्रीलंका को 4 रनों से हराया

इस मैच में भारत मास्टर्स ने श्रीलंका मास्टर्स को 4 रन से रोमांचक जीत दर्ज की. भारत ने 20 ओवर में 222/4 का स्कोर खड़ा किया, जिसमें गूकेरत सिंह (44), स्टुअर्ट बिन्नी (68), युवराज सिंह (31 नॉट आउट), और यूसुफ पठान (56 नॉट आउट) ने महत्वपूर्ण योगदान दिया.

श्रीलंका की टीम के लिए कुमार संगकारा ने सबसे ज्यादा 51 रन बनाए. वहीं, भारत के इरफान पठान ने 3 विकेट लेकर श्रीलंकाई बल्लेबाजों को परेशान किया.

मैच के बाद, युवराज सिंह ने अपनी भावना व्यक्त करते हुए कहा, "यह एक शानदार अनुभव है. मैदान पर आकर खेलना हमेशा अच्छा लगता है. यह स्टेडियम शानदार था और माहौल बहुत ही रोमांचक था. सभी का धन्यवाद." भारत की टीम ने जीत के बाद अपनी शानदार बल्लेबाजी और गेंदबाजी के साथ मैच को नियंत्रण में किया. इरफान पठान और मितुन के अच्छे गेंदबाजी ने श्रीलंका के लक्ष्य को कठिन बना दिया, जबकि बिन्नी और यूसुफ ने शानदार बल्लेबाजी की. अब भारत मास्टर्स अपनी अगली चुनौती इंग्लैंड मास्टर्स के खिलाफ मंगलवार को खेलने के लिए तैयार है.