menu-icon
India Daily

IPL 2025: युवी पा और सूर्यकुमार हमेशा संपर्क में... रिकॉर्ड शतक के बाद अभिषेक शर्मा ने अपने गुरु को किया याद

अभिषेक शर्मा ने 141 रनों की पारी खेलकर कई रिकॉर्ड तोड़े. उन्होंने SRH के बल्लेबाज द्वारा सर्वोच्च स्कोर बनाया और पूर्व कप्तान डेविड वॉर्नर को पीछे छोड़ दिया.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Abhishek Sharma
Courtesy: Social Media

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में पंजाब के खिलाफ अभिषेक शर्मा ने यादगार पारी खेली. अभिषेक ने हाईस्कोरिंग मैच में शतक ठोक दिया. उन्होंने  55 गेंदों पर 141 रन की पारी खेली. श्रेयस अय्यर की पंजाब किंग्स पर जीत के बाद, अभिषेक ने अपने गुरु युवराज सिंह और भारत के टी20 कप्तान, सूर्यकुमार यादव को खराब दौर में उनके साथ रहने का श्रेय दिया.

अभिषेक शर्मा ने 141 रनों की पारी खेलकर कई रिकॉर्ड तोड़े. उन्होंने SRH के बल्लेबाज़ द्वारा सर्वोच्च स्कोर बनाया और पूर्व कप्तान डेविड वॉर्नर को पीछे छोड़ दिया. उन्होंने IPL में किसी भारतीय बल्लेबाज़ द्वारा सर्वोच्च स्कोर भी बनाया. टूर्नामेंट के इतिहास में उनका तीसरा हाइस्ट स्कोर है.  अभिषेक शर्मा के इस पारी से सनराइजर्स हैदराबाद ने आठ विकेट और नौ गेंद शेष रहते 246 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया.

युवराज सिंह और सूर्यकुमार को किया याद

अभिषेक शर्मा ने मैच के बाद कहा कि युवराज पाजी का भी विशेष उल्लेख करना चाहूंगा, क्योंकि मैं उनसे भी बात कर रहा हूं और मैं सूर्यकुमार यादव को भी नकार नहीं सकता, वह संपर्क में हैं और वह मेरे लिए वहां मौजूद थे, वह मुझसे बात कर रहे थे, वह जानते थे कि यह बहुत जल्द ये होने वाला है. 

अभिषेक शर्मा और ट्रैविस हेड ने मचाई तबाही

उन्होंने कहा, टीम और कप्तान (पैट कमिंस) का विशेष उल्लेख करना चाहूंगा क्योंकि टीम में जो माहौल था, वह काफी सरल था. यह सभी बल्लेबाजों के लिए एक बहुत ही सरल संदेश था, भले ही हम उतना अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहे थे, लेकिन मैं अंदर से जानता था कि जीत की लय में वापस आने के लिए मुझे कुछ ऐसा करना होगा और शायद मैंने ट्रैविस से इस बारे में बात की थी और आप जानते हैं, यह हम दोनों के लिए एक विशेष दिन था.

246 रनों का पीछे करते हुए एसआरएच को दोनों ओपनर्स ने तांडव मचा दिया. अभिषेक शर्मा (141) और ट्रैविस हेड (66) ने की पारी खेली. 246 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पहले विकेट के लिए 171 रन जोड़े.

Topics