menu-icon
India Daily

'तुम्हारी आर्मी निकम्मी है...', पहलगाम हमले के बाद बौखलाए शाहिद अफरीदी, भारतीय सेना को लेकर दिया शर्मनाक बयान

शाहिद अफरीदी ने पहलगाम आतंकी हमले के लिए भारतीय सेना की 'अक्षमता' को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने भारतीय मीडिया की कवरेज पर भी सवाल उठाए और कुछ भारतीय क्रिकेटरों पर बिना सबूत पाकिस्तान को दोषी ठहराने का आरोप लगाया.

auth-image
Edited By: Anvi Shukla
Shahid Afridi Pahalgam Controversy
Courtesy: social media

Shahid Afridi Pahalgam Controversy: पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने हाल ही में भारत की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए. उन्होंने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद भारतीय सेना की अक्षमता को लेकर गंभीर आरोप लगाए. अफरीदी ने भारतीय सेना को 'नालायक' और 'निकम्मा' कहा. 

अफरीदी ने भारतीय मीडिया पर भी तंज कसा. उन्होंने कहा कि हमले के एक घंटे बाद ही भारतीय मीडिया ने उसे बॉलीवुड जैसी घटनाओं से जोड़ना शुरू कर दिया. अफरीदी ने कहा, 'क्या हर घटना को बॉलीवुड बना देना जरूरी है?' उन्होंने भारतीय मीडिया की गंभीरता पर सवाल उठाते हुए कहा कि इस तरह की रिपोर्टिंग से समस्या का समाधान नहीं होगा. 

अफरीदी ने सुरक्षा पर उठाए सवाल

अफरीदी ने आगे कहा, 'कश्मीर में 8 लाख की सेना है, फिर भी यह हमला हुआ. इसका मतलब है कि आपकी सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से विफल हो गई है.' उन्होंने यह भी कहा कि अगर भारतीय सेना ने सही सुरक्षा प्रबंध किए होते, तो इस तरह का हमला न होता. 

पूर्व भारतीय क्रिकेटरों पर भी निशाना

अफरीदी ने बिना नाम लिए दो भारतीय क्रिकेटरों पर भी निशाना साधा, जिन्होंने पाकिस्तान को हमले का दोषी ठहराया था. उन्होंने कहा, 'दो भारतीय क्रिकेटरों ने पाकिस्तान को दोषी ठहराया, जबकि उनके पास कोई सबूत नहीं था.' अफरीदी ने सवाल किया, 'भाई, पाकिस्तान को क्यों दोषी ठहराया जाता है? कोई सबूत दिखाओ.'

कुलभूषण जाधव और अभिनंदन का जिक्र

अफरीदी ने कुलभूषण जाधव का उदाहरण देते हुए कहा कि भारत ने पाकिस्तान पर आरोप लगाए, जबकि पाकिस्तान ने जाधव को वापस भेजते हुए उसे चाय दी थी. उन्होंने कहा, 'हमने आपको सबूत दिए, लेकिन आप कभी भी सही सबूत पेश नहीं करते.' 

अफरीदी ने बलूचिस्तान में हो रही अस्थिरता का भी जिक्र किया और भारत को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा, 'हम जानते हैं कि कौन इसके पीछे है, लेकिन हम कभी भी बिना सबूत के आरोप नहीं लगाते.'