चेन्नई सुपर किंग्स ने रविवार को वानखेड़े स्टेडियम में चिर प्रतिद्वंद्वी मुंबई इंडियंस के खिलाफ नौ विकेट से हारकर मौजूदा आईपीएल 2025 सीजन में अपनी छठी हार का सामना किया. इस हार के साथ चेन्नई अंक तालिका में सबसे निचले स्थान पर पहुंच गई है, क्योंकि अब वे प्लेऑफ में जगह बनाने की दौड़ से बाहर होने वाली पहली टीम बनने की कगार पर हैं. इस हार ने चेन्नई की इस सत्र की योजना को भी सवालों के घेरे में ला दिया है, क्योंकि पूर्व सीएसके खिलाड़ियों और भारत के दिग्गज खिलाड़ियों सुरेश रैना और हरभजन सिंह ने उनकी नीलामी रणनीति पर सवाल उठाए हैं.
मुंबई के खिलाफ चेन्नई के मैच के दौरान ऑन एयर बोलते हुए पूर्व उप-कप्तान रैना ने कहा कि पांच बार की चैंपियन टीम पिछले साल नवंबर में नीलामी में आधी लड़ाई हार चुकी थी, क्योंकि वे ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर और केएल राहुल जैसे विकल्पों पर विचार करने में विफल रहे. रैना ने कहा कि मुझे लगता है कहीं न कहीं इनसे (सीएसके) नीलामी अच्छा नहीं हुआ है. नीलामी में इतने प्रतिभाशाली खिलाड़ी, इतने युवा हैं. कहां हैं वो खिलाड़ी? आप इतना पैसा लेके जाते हैं नीलामी के लिए. आपने ऋषभ पंत को छोड़ा, श्रेयस अय्यर को छोड़ा, केएल राहुल को छोड़ा. सीएसके टीम को कभी ऐसे नहीं देखा संघर्ष करते हुए मुझे कहीं न कहीं लगता है उनके पास अच्छी नीलामी नहीं थी. नीलामी में बहुत सारे प्रतिभाशाली खिलाड़ी और युवा थे. वे कहां हैं? आप इतने पैसे के साथ नीलामी में गए लेकिन मैंने सीएसके को इस तरह संघर्ष करते कभी नहीं देखा.
हरभजन ने भी रैना का किया समर्थन
कमेंट्री बॉक्स में मौजूद हरभजन ने भी रैना के विचारों से सहमति जताते हुए इस सत्र की पराजय के लिए चेन्नई के प्रतिभा खोजकर्ताओं को दोषी ठहराया. उन्होंने कहा कि सीएसके बहुत बड़ी टीम रही है. जब ये नीलामी में शामिल हो गए, तो उनके पास विकल्प था कि उनके खिलाड़ियों को ले लिया जाए. युवाओं में भी वैसे युवा दिखे नहीं जो गेम बदलने वाली पारी खेल सके. थोड़ा सा जो इनके टैलेंट पूल को शिकार करता है उनको भी बताना चाहिए कि भाई क्या आपने हमें जानकारी दी थी जिसे चलते हमने ये लोगों को सेलेक्ट किया था.
चेन्नई की टीम अब 25 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद से भिड़ेगी, उसके बाद 30 अप्रैल को पंजाब किंग्स से भिड़ेगी. सीएसके को प्लेऑफ में अपनी उम्मीदें बनाए रखने के लिए अपने सभी बचे हुए मैच जीतने होंगे.