Yuvraj Singh Biopic: युवराज के पिता योगराज सिंह ने बता दी क्या है फिल्म की कहानी, बोले- हिल जाएगी दुनिया
Yuvraj Singh Biopic: टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी रहे युवराज सिंह का कहानी जल्द ही पर्दे पर देखने को मिलेगी. उनकी बायोपिक की स्क्रिप्ट लगभग पूरी हो गई है. युवराज सिंह के पिता ने इस फिल्म की कहानी से भी पर्दा उठा दिया है. योगराज ने ताजा बयान में कहा ये कहानी एक बात और बेटे की कहानी है कि कैसे योगराज सिंह ने युवराज को क्रिकेटर बनाया.
Yuvraj Singh Biopic: टी20 विश्व कप 2024 के बीच भारतीय क्रिकेट फैंस को एक गुड न्यूज मिली है. टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह की बायोपिक पर बड़ा अपडेट है. एक मीडिया चैनल को दिए इंटरव्यू में युवराज के पिता योगराज सिंह ने फिल्म की कहानी से पर्दा उठा दिया है. उन्होंने ये कंफर्म कर दिया है कि फिल्म पर काम तेजी से चल रहा है, जब ये फिल्म सामने आएगी तो दुनिया देखती रह जाएगी.
योगराज सिंह सिंह खुद पूर्व क्रिकेटर रह चुके हैं. अभी वह कोचिंग देने का काम करते हैं. उन्होंने 'भाग मिल्खा भाग' फिल्म में काम करते हुए जबरदस्त फेम भी हासिल किया था. योगराज सिंह ने बताया कि वो 'द मैन ऑफ द लॉन्गेस्ट हावर' नाम की फिल्म पर काम कर रहे हैं, इस फिल्म में युवराज और उनके पिता के संबंधों पर काफी जोर दिया जाएगा.
क्या है फिल्म बायोपिक की कहानी?
योगराज ने खुलासा किया है कि युवराज ने अपनी बायोपिक फिल्म को टाइटल दे दिया है, अब मुझे केवल फाइनल प्लान पर मुहर लगाना बाकी है. इस फिल्म में युवराज का क्रिकेट में सफर और एक बाप-बेटे की जोड़ी पर जोर दिया जाएगा. कुल मिलाकर ये बायोपिक योगराज सिंह से युवराज सिंह तक की कहानी है कि कैसे युवराज सिंह क्रिकेटर बने और टीम इंडिया के सिक्सर किंग कहलाए. योगराज सिंह ने दावा कर दिया है कि ये फिल्म जब आएगी ना यो यकीन के साथ कह सकता हूं कि ऐसी फिल्म दुनिया में पहले कभी नहीं बनी होगी.
6 छक्के से मिली थी पहचान
युवराज सिंह टीम इंडिया के दिग्गज ऑलराउंडर रहे. उन्हें 2007 के टी20 विश्व कप में बड़ी पहचान मिली थी. इस क्रिकेटर ने इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर की 6 गेंदों पर लगातार 6 छक्के लगाकर सभी को चौंका दिया था. इसके बाद 2011 के वनडे विश्व कप में युवी प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बने थे. अब उन पर बन रही बायोपिक में उनके 6 छक्कों को भी जरूर कवर किया जाएगा.
धोनी के बाद दिखेगा युवराज का जलवा
युवराज सिंह पहले कर चुके हैं कि वो रणबीर कपूर को अपना किरदार निभाते हुए देखना चाहते हैं, लेकिन अभी तक ये साफ नहीं हो पाया है कि उनकी रोल कौन कर रहा है, लेकिन ये बात तय है कि बायोपिक जल्द ही देखने को मिलेगी. एमएस धोनी की बायोपिक में दिवंगत सुशांत सिंह ने धोनी का रोल निभाया था. वो फिल्म सुपरहिट रही थी. अब युवराज की कहानी देखने के लिए फैंस बेताब हैं.
युवराज सिंह अभी क्या कर रहे हैं?
टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी रहे युवराज सिंह इन दिनों USA में हैं. आईसीसी ने उन्हें टी20 वर्ल्ड कप 2024 का ब्रांड एम्बेसडर चुना है. वो क्रिकेट को प्रमोट करने के लिए कई अमेरिकी शोज पर भी दिख रहे हैं.