menu-icon
India Daily

युवराज सिंह ने अभिषेक शर्मा को गर्लफ्रेंड से मिलने के लिए किया इनकार! हुआ हैरान करने वाला खुलासा

Yuvraj Singh-Abhishek Sharma: योगराज सिंह का कहना है कि युवराज सिंह ने अभिषेक शर्मा को गर्लफ्रेंड से मिलने और देर रात तक पार्टियां करने से इनकार किया था. इसके बाद ही वे आज इस तरह से बल्लेबाजी कर रहे हैं.

Yuvraj Singh Abhishek Sharma
Courtesy: Social Media

Yuvraj Singh-Abhishek Sharma: पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह ने हाल ही में एक चौंकाने वाला खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि कैसे युवराज ने युवा क्रिकेटर अभिषेक शर्मा को कड़ा अनुशासन सिखाया. बता दें कि कई मौकों पर युवराज ने अभिषेक को सोशल मीडिया पर भी कड़ी फटकार लगाई है.

अभिषेक ने युवराज की कोचिंग में लंबे समय तक ट्रेनिंग की है, जिसके चलते उनकी बल्लेबाजी में गजब का स्विंग आया और वे अपने मेंटर की तरह लंबे-लंबे छक्के मारने में माहिर हो गए. लेकिन इस ट्रेनिंग के दौरान युवराज को अभिषेक की बेकार आदतों को सुधारने के लिए सख्ती भी बरतनी पड़ी.

देर रात पार्टियों पर लगाई रोक

योगराज सिंह ने हाल ही में क्रिकेनेक्सट को दिए इंटरव्यू में बताया कि अभिषेक की लापरवाही भरी जीवनशैली को देखकर युवराज को सख्त कदम उठाने पड़े. अभिषेक देर रात तक पार्टियों में व्यस्त रहते थे और गर्लफ्रेंड से मिलने का समय निकालते थे. 

ऐसे में योगराज ने बताया, "युवराज ने अभिषेक को डांटते हुए कहा, 'तू कहां है? रात के 9 बज रहे हैं, बिस्तर पर जा. समझा? मैं अभी आ रहा हूं.' इसके बाद अभिषेक ने फोन अपने पिता को दे दिया और सोने चले गए. युवराज ने उनके पिता को सुबह 5 बजे अभिषेक को जगाने का आदेश दिया." 

शुभमन गिल के साथ भी यही कहानी

योगराज ने यह भी खुलासा किया कि युवराज ने सिर्फ अभिषेक को ही नहीं बल्कि शुभमन गिल को भी इसी तरह अनुशासन सिखाया. उन्होंने कहा, "शुभमन के साथ भी ऐसा ही हुआ था. लेकिन जब एक हीरा के हाथों में दूसरा हीरा आता है, तो वह कोहिनूर बन जाता है. अगर अभिषेक गलत हाथों में पड़ जाते, तो उनका करियर बर्बाद हो सकता था. भारत में कई खिलाड़ी गलत दिशा में जाकर टूट गए."

युवराज की कोचिंग का कमाल

युवराज सिंह की सख्ती और मेंटॉरशिप ने अभिषेक शर्मा को निखारकर एक चमकता सितारा बना दिया. देर रात पार्टियों और गर्लफ्रेंड से मिलने की आदतों को छोड़कर अभिषेक ने क्रिकेट पर फोकस किया, जिसका नतीजा उनकी शानदार परफॉर्मेंस के रूप में सामने आया. योगराज सिंह का यह खुलासा न सिर्फ युवराज की कोचिंग की तारीफ करता है बल्कि यह भी दिखाता है कि अनुशासन किसी खिलाड़ी के करियर को कैसे संवार सकता है.

Topics