menu-icon
India Daily

क्रिकेट के अगले क्रिस गेल बनेंगे अर्जुन तेंदुलकर! पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने अपने दावे से किया हैरान

Arjun Tendulkar: युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह का कहना है कि अर्जुन तेंदुलकर को अगर युवराज क्रिकेट सिखाते हैं, तो वे क्रिकेट के अगले क्रिस गेल बन सकते हैं.

Arjun Tendulkar Chris Gayle
Courtesy: Social Media

Arjun Tendulkar: भारतीय क्रिकेट के दिग्गज सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर को लेकर एक बड़ा बयान सामने आया है. पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह ने दावा किया है कि अगर अर्जुन को सही मार्गदर्शन मिले, तो वह वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल की तरह बन सकते हैं. 

योगराज का यह बयान इस समय सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. बता दें कि ये पहला मौका नहीं है, जब योगराज ने अर्जुन को लेकर इस तरह का बयान दिया है. इससे पहले भी वे इस तरह की प्रतिक्रिया दे चुके हैं.

अर्जुन का आईपीएल और घरेलू क्रिकेट प्रदर्शन

अर्जुन तेंदुलकर इस समय आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस का हिस्सा हैं. विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में उन्होंने दो पारियों में 40 रन बनाए और तीन मैचों में चार विकेट लिए. रणजी ट्रॉफी में उनका बल्ला शांत रहा, जहां उन्होंने तीन पारियों में 51 रन बनाए. लेकिन गेंदबाजी में उन्होंने चार मैचों में 16 विकेट लेकर अपनी प्रतिभा दिखाई. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उनका प्रदर्शन औसत रहा, जहां उन्होंने दो मैचों में 21 रन बनाए और एक विकेट लिया.

योगराज सिंह ने अर्जुन तेंदुलकर को लेकर किया बड़ा दावा

योगराज सिंह, जो पहले अर्जुन को ट्रेनिंग दे चुके हैं, का मानना है कि अर्जुन को अपनी गेंदबाजी से ज्यादा बल्लेबाजी पर ध्यान देना चाहिए. उन्होंने कहा कि अगर अर्जुन को युवराज सिंह जैसे अनुभवी खिलाड़ी का मार्गदर्शन मिले, तो वह क्रिस गेल की तरह बड़े-बड़े शॉट्स खेल सकते हैं. योगराज ने बताया कि उन्होंने अर्जुन को बल्लेबाजी पर फोकस करने की सलाह दी थी, क्योंकि तेज गेंदबाजों को चोट लगने पर गेंदबाजी में दिक्कत हो सकती है.
उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा, "अगर सचिन अपने बेटे को तीन महीने के लिए युवराज के पास भेजें, तो मैं दावे के साथ कहता हूं कि अर्जुन अगला क्रिस गेल बन सकता है." 

युवराज और अर्जुन का कनेक्शन

योगराज ने यह भी बताया कि युवराज और सचिन के बीच गहरी दोस्ती है. अगर सचिन चाहें, तो युवराज अर्जुन को ट्रेनिंग देकर उनकी बल्लेबाजी को निखार सकते हैं. हालांकि, योगराज ने यह भी खुलासा किया कि पहले अर्जुन उनके साथ ट्रेनिंग करते थे, लेकिन बाद में उन्होंने ट्रेनिंग बंद कर दी, क्योंकि योगराज नहीं चाहते थे कि अर्जुन का नाम उनके साथ जोड़ा जाए.