menu-icon
India Daily

'वो कोयला ही है', सचिन तेंदुलकर के बेटे को लेकर ये क्या बोल गए Yograj Singh?

Yograj Singh On Arjun Tendulkar: पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह एक बार फिर चर्चा में हैं. उन्होंने क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के बेचे अर्जुन तेंदुलकर को लेकर एक हैरान करने वाला बयान दिया है. जानिए पूरा मामला...

auth-image
Edited By: India Daily Live
Yograj Singh On Sachin Tendulkar son Arjun Tendulkar
Courtesy: Twitter

Yograj Singh On Arjun Tendulkar: टीम इंडिया के दिग्गज ऑलराउंडर रहे युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह एक बार फिर चर्चा में हैं. हाल में उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी और कपिल देव को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी थी. अब उन्होंने महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर को लेकर कुछ ऐसा कह दिया है, जो फैंस को बिल्कुल पसंद नहीं आने वाला. योगराज सिंह के अर्जन तेंदुलकर पर दिए बयान पर बवाल मच सकता है.



दरअसल, योगराज सिंह खुद पूर्व भारतीय क्रिकेटर हैं. उन्होंने अपने बेटे युवराज सिंह को ट्रेनिंग दी है. वो अपने बेबाक बयानों को लेकर विवादों में भी रह चुके हैं. योगराज सिंह ने हाल में अर्जुन तेंदुलकर को भी ट्रेनिंग दी थी. एक इंटरव्यू में जब उनसे अर्जुन को ट्रेनिंग देने के उनके अनुभव के बारे में सवाल किया गय तो वो कुछ ऐसा बोल गए, जिसकी किसी ने उम्मीद नहीं की थी.  

'वो तो कोयला ही है'

योगराज सिंह से पूछा गया कि कि अर्जुन तेंदुलकर आपके पास ट्रेनिंग के लिए आए थे. आप उनके भविष्य को कैसे देखते हैं? इसके जवाब में उन्होंने कहा, 'क्या आपने कोयले की खान में हीरा देखा है? वो कोयला ही है, निकालो पत्थर ही है, किसी तराशगिर के हाथ में डालो तो चमक के दुनिया को कोहिनूर बन जाता है. यह अनमोल है, लेकिन अगर वही हीरा किसी ऐसे व्यक्ति तक पहुंच जाता है जो इसका मूल्य नहीं जानता, तो वह इसे नष्ट कर देता है.'' मैं खुद नहीं कहता कि योगराज सिंह एक महान कारीगर है.'

बता दें कि भारत को टी20 विश्व कप 2007 और वनडे विश्व कप 2011 जिताने वाले युवराज सिंह ने कई बार अपने पिता की तारीफ की है. युवराज सिंह कह चुके हैं कि किसी को निखारने में उनसे बेहतर कोई नहीं है. योगराज सिंह ने हाल में एमएस धोनी और कपिल देव को लेकर विवादास्पद बयान दिए थे. धोनी को लेकर युवराज के पिता ने कहा था "वो धोनी को कभी माफ नहीं करने वाले हैं..