Yograj Singh On Arjun Tendulkar: टीम इंडिया के दिग्गज ऑलराउंडर रहे युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह एक बार फिर चर्चा में हैं. हाल में उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी और कपिल देव को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी थी. अब उन्होंने महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर को लेकर कुछ ऐसा कह दिया है, जो फैंस को बिल्कुल पसंद नहीं आने वाला. योगराज सिंह के अर्जन तेंदुलकर पर दिए बयान पर बवाल मच सकता है.
Arjun Tendulkar koyla hai yograj Singh #arjuntendulkar #yograjSingh #cricket pic.twitter.com/IrTR4hzYCi
— Cricket With Sawan (@sawanbancharya) September 7, 2024
दरअसल, योगराज सिंह खुद पूर्व भारतीय क्रिकेटर हैं. उन्होंने अपने बेटे युवराज सिंह को ट्रेनिंग दी है. वो अपने बेबाक बयानों को लेकर विवादों में भी रह चुके हैं. योगराज सिंह ने हाल में अर्जुन तेंदुलकर को भी ट्रेनिंग दी थी. एक इंटरव्यू में जब उनसे अर्जुन को ट्रेनिंग देने के उनके अनुभव के बारे में सवाल किया गय तो वो कुछ ऐसा बोल गए, जिसकी किसी ने उम्मीद नहीं की थी.
'वो तो कोयला ही है'
योगराज सिंह से पूछा गया कि कि अर्जुन तेंदुलकर आपके पास ट्रेनिंग के लिए आए थे. आप उनके भविष्य को कैसे देखते हैं? इसके जवाब में उन्होंने कहा, 'क्या आपने कोयले की खान में हीरा देखा है? वो कोयला ही है, निकालो पत्थर ही है, किसी तराशगिर के हाथ में डालो तो चमक के दुनिया को कोहिनूर बन जाता है. यह अनमोल है, लेकिन अगर वही हीरा किसी ऐसे व्यक्ति तक पहुंच जाता है जो इसका मूल्य नहीं जानता, तो वह इसे नष्ट कर देता है.'' मैं खुद नहीं कहता कि योगराज सिंह एक महान कारीगर है.'
Yograj Singh on Arjun Tendulkar. 😂😂 pic.twitter.com/Arpecs8ZyB
— Faiz Fazel (@theFaizFazel) September 6, 2024
बता दें कि भारत को टी20 विश्व कप 2007 और वनडे विश्व कप 2011 जिताने वाले युवराज सिंह ने कई बार अपने पिता की तारीफ की है. युवराज सिंह कह चुके हैं कि किसी को निखारने में उनसे बेहतर कोई नहीं है. योगराज सिंह ने हाल में एमएस धोनी और कपिल देव को लेकर विवादास्पद बयान दिए थे. धोनी को लेकर युवराज के पिता ने कहा था "वो धोनी को कभी माफ नहीं करने वाले हैं..