menu-icon
India Daily

'उन्हें बाहर करने का किसी में दम नहीं...', रोहित शर्मा और विराट कोहली के संन्यास पर योगराज सिंह का बड़ा बयान आया सामने

Yograj Singh: रोहित के इश फैसले के बाद अब भारत के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह ने बड़ा बयान दिया है. योगराज का कहना है कि रोहित और विराट दोनों ने ही संन्यास का ऐलान न कर बहुत ही अच्छा फैसला किया है.

Yograj Singh
Courtesy: Social Media

Yograj Singh: भारतीय टीम ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमा लिया है. रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टीम इंडिया के लिए शानदार प्रदर्शन किया और ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि ये दोनों ही चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद संन्यास ले लेंगे. हालांकि, ऐसा नहीं देखने को मिला और रोहित ने संन्यास लेने से इनकार कर दिया.

रोहित के इश फैसले के बाद अब भारत के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह ने बड़ा बयान दिया है. योगराज का कहना है कि रोहित और विराट दोनों ने ही संन्यास का ऐलान न कर बहुत ही अच्छा फैसला किया है. बता दें कि ऐसा माना जा रहा है कि रोहित और विराट दोनों ही वर्ल्ड कप 2027 तक खेलना चाहते हैं और उसमें जीत के संन्यास का ऐलान करेंगे.

योगराज सिंह ने दिया बड़ा बयान

समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए योगराज ने कहा कि " मुझे रोहित की सबसे अच्छी बात ये लगी कि उन्होंने कहा कि वे संन्यास नहीं ले रहे हैं. ऐसा करके बहुत बढ़िया किया है मेरे बेटे. कोई भी ऐसा नहीं है, रोहित और विराट को रिटायर होने के लिए कहे. इन दोनों को 2027 वर्ल्ड कप को जिताने के बाद ही संन्यास के बारे में सोचना चाहिए. चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भी मैंने कहा था कि भारत इस ट्रॉफी को अपने नाम करेगा."

सिंह ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि " कुछ लोग रोहित शर्मा की फिटनेस पर बात कर रहे थे. मैं मैडम से उनकी फिटनेस के बारें में पूछना चाहता हूं. खिलाड़ियों पर इस तरह की टिप्पणी करना किसी को भी शोभा नहीं देता है."

भारत ने रोहित शर्मा की कप्तनी में जीती चैंपियंस ट्रॉफी

टीम इंडिया ने रोहित शर्मा की कप्तानी में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पर अपना कब्जा जमाया. इसी के साथ रोहित की अगुवाई में मेन इन ब्लू ने 9 महीने के भीतर ही दूसरा आईसीसी का खिताब अपने नाम किया. टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी पर तीसरी बार अपना कब्जा जमाया है.