साल 2024 अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच गया है. साल क्रिकेट के लिहाज से काफी एक्साइटमेंट से भरा रहा. कई मौकों पर हमारी टीम ने प्राउड फील कराया तो कई मौके ऐसे भी आए जब हमें टीम इंडिया ने निराश किया. टी20 वर्ल्ड कप फाइनल मैच जीतना हर भारतीय के लिए सुनहरे सपने की तरह था. भारत पिछले कई आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचकर हार रहा था. 17 साल बाद टी20 विश्व कप जीते.
17 साल के इंतजार के बाद टी20 वर्ल्ड कप खिताब
इतिहास में दर्ज होने वाले रोमांचक फाइनल में भारत ने 17 साल के इंतजार के बाद अपना दूसरा टी20 वर्ल्ड कप खिताब जीता. भारत ने दबाव में लचीलापन दिखाते हुए बारबाडोस में दक्षिण अफ्रीका को सात रन के मामूली अंतर से हराया. इस मैच में विराट कोहली ने 76 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली थी, जिसमें भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 176/7 का स्कोर बनाया. हाई प्रेशर गेम में गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया. हेनरिक क्लासेन के 52 रनों के बावजूद दक्षिण अफ्रीका को 169/8 पर रोक दिया. इस जीत ने भारत के लिए 11 साल का ICC ट्रॉफी सूखा खत्म कर दिया.
भारत ने पूरे टूर्नामेंट में अपराजित रहने का रिकॉर्ड कायम रखा, ग्रुप स्टेज में उसने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान, अमेरिका, आयरलैंड और कनाडा को हराया और सुपर आठ में बांग्लादेश, अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया को हराया. सेमीफाइनल में भारत ने इंग्लैंड को हराकर अपना अपराजित रिकॉर्ड बरकरार रखा.
विराट कोहली और रोहित शर्मा का टी20 से संन्यास
टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद विराट कोहली ने फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया. कुछ देर बाद रोहित शर्मा ने भी कंफर्म कर दिया कि वे अब टी20 फॉर्मेंट में भारत के लिए नहीं खेलेंगे. दोनों के इस ऐलान से फैंस थोड़े गमगीन हो गए.
इसके अलावा, यह भारत के मुख्य कोच के रूप में राहुल द्रविड़ का आखिरी टूर्नामेंट भी था, जिसके बाद गौतम गंभीर ने उनकी जगह ली.
यशस्वी जायसवाल का जलवा
भारत के युवा ओपनिंग बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल इस साल चमके हैं. वह इस साल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में दूसरे स्थान पर हैं. यशस्वी ने इस साल बल्लेबाजी करते हुए 23 मैचों में 52.08 की औसत से 1771 रन बनाए. जिसमें 3 शतक और 11 अर्धशतक शामिल हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में 359 रन बनाए हैं.
घर में टेस्ट सीरीज हारी टीम इंडिया
भारत अपने घरेलू मैदान पर अब तक के सबसे कम टेस्ट स्कोर पर ऑल आउट हो गया और यह एशिया में किसी भी टीम द्वारा बनाया गया सबसे कम टेस्ट स्कोर है. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम बेंगलुरू टेस्ट में न्यूजीलैंड के खिलाफ मात्र 46 रन पर ढेर हो गई, जो उसका दूसरा सबसे कम टेस्ट स्कोर और घरेलू मैदान पर सबसे कम स्कोर था. यह एशियाई महाद्वीप में किसी भी टीम द्वारा बनाया गया सबसे कम स्कोर भी है. भारत 36 साल बाद न्यूजीलैंड से घरेलू टेस्ट हारा. 1988 के बाद पहली बार भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज 3-0 से गंवाई.
जसप्रीत बुमराह का 2024 में प्रदर्शन
इस साल जसप्रीत बुमराह ने कई यादगार पल दिए. चोट से लौटने के बाद उन्होंने टी20 तबाही मचा दी. उन्होंने 8 मैचों में कुल 15 विकेट झटके और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए रोमांचक फाइनल में 4 ओवर में महज 18 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए. टेस्ट, टी20I और वनडे तीनों फार्मेट में उन्होंने कुल 386.4 ओवर डाले हैं. इस दौरान उन्होंने 87 ओवर मेडन किए हैं, और सिर्फ 1184 रन देकर 13.76 के औसत से कुल 86 विकेट झटके हैं. बुमराह टेस्ट रैंकिंग में मौजूदा समय में नंबर-1 गेंदबाज हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रही मौजूदा टेस्ट सीरीज में अब तक वह 4 मैचों में 30 विकेट ले चुके हैं. वहीं, इस सीरीज का अभी एक मैच खेला जाना बाकी है.