Year Ender 2024: यह साल खत्म होने वाला है. अब नया साल शुरू होने वाला है. बता दें कि यह साल 2024 भारतीय खेलों के लिए बेहद खास रहा. इस साल भारत ने अंतरराष्ट्रीय मंच पर कई ऐतिहासिक उपलब्धियां हासिल कीं और अपने खेल कौशल से पूरी दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींचा. आइए जानते हैं 2024 में भारतीय खेलों की 5 सबसे बड़ी उपलब्धियां.
मनु भाकर का ओलंपिक प्रदर्शन
पेरिस ओलंपिक 2024 में निशानेबाज मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल (व्यक्तिगत और टीम इवेंट) में दो कांस्य पदक जीते. इस उपलब्धि के साथ मनु, एक ही ओलंपिक में दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला बन गईं.
नीरज चोपड़ा का सिल्वर
भारत के गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा ने पेरिस ओलंपिक 2024 में जेवलिन थ्रो में सिल्वर मेडल जीता. टोक्यो 2020 के गोल्ड के बाद यह मेडल उनकी महानता को और भी मजबूत करता है. यह पेरिस ओलंपिक में भारत का इकलौता सिल्वर मेडल था.
टी20 वर्ल्ड कप 2024 पर भारत का कब्जा
रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने 11 साल बाद आईसीसी ट्रॉफी जीतकर इतिहास रच दिया. टीम इंडिया ने 2024 टी20 वर्ल्ड कप में एक भी मैच नहीं गंवाया और फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 7 रनों से हराकर खिताब अपने नाम किया. बारबाडोस में हुए इस रोमांचक फाइनल में भारत ने हार के करीब पहुंचने के बाद शानदार वापसी की और जीत दर्ज की.
गुकेश डी बने वर्ल्ड चेस चैंपियन
18 साल के गुकेश डोमराजू ने दुनिया के सबसे युवा वर्ल्ड चेस चैंपियन बनकर इतिहास रच दिया. उन्होंने 12 दिसंबर 2024 को सिंगापुर में चीन के डिंग लिरेन को हराया. यह जीत भारत के लिए बेहद खास है क्योंकि 2013 में विश्वनाथन आनंद के बाद पहली बार यह खिताब भारत वापस लौटा.
भारतीय हॉकी टीम का ब्रॉन्ज
हॉकी में भी भारत ने अपना दबदबा कायम रखा. हरमनप्रीत सिंह की कप्तानी में भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने पेरिस ओलंपिक में कांस्य पदक जीता. इसके अलावा, टीम ने इस साल चैंपियंस ट्रॉफी भी अपने नाम की.