Year Ender 2023: इस साल विराट कोहली और रोहित शर्मा से ज्यादा कमाई कर गया ये भारतीय क्रिकेटर
Year Ender 2023: इस साल भारतीय क्रिकेटरों में इस युवा सितारे ने विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया.
Year Ender 2023: वर्ल्ड कप 2023 में हार के बावजूद भारतीय क्रिकेट टीम ने इस साल अच्छा प्रदर्शन किया। टीम ने टेस्ट, वनडे और टी20 मिलाकर कुल 65 में से 45 में जीत हासिल की और 16 में हार का सामना करना पड़ा. 2 मैच ड्रॉ रहे और 2 मैचों का कोई परिणाम नहीं निकला.
इस साल भारत में वर्ल्ड कप 2023 की वजह से खिलाड़ियों ने 50 ओवर क्रिकेट पर ज्यादा ध्यान दिया. हालांकि, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के चलते टेस्ट क्रिकेट पर भी ध्यान दिया गया.
मैच फीस का आकलन
साल 2023 खत्म होने से पहले खिलाड़ियों की मैच फीस का आकलन किया गया तो पाया गया कि इस साल विराट कोहली, रोहित शर्मा नहीं बल्कि युवा शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा मैच फीस कमाई है.
बात हैरान करती है लेकिन गिल ने ऐसा ही किया है. वे तीनों फॉर्मेट के खिलाड़ी बन चुके हैं और टीम की प्लेइंग 11 में प्राइमरी तौर पर फिट होने लगे हैं. उन्होंने इस साल कुल 47 मैच खेले, जिनमें 2126 रन बनाए। इनमें से 1584 रन वनडे में बनाए गए.
रोहित-कोहली से ज्यादा मैच फीस कमाई
ध्यान देने वाली बात ये है कि, गिल ने इन 47 मैचों में 2 करोड़ 88 लाख रुपए मैच फीस के रूप में कमाए. रोहित और विराट की तुलना में ज्यादा कमाई करने का सीधा कारण ये है कि गिल ने इन दिग्गजों की तुलना में मैच ही ज्यादा खेले हैं.
क्या रहा इसका कारण
भारतीय खिलाड़ियों को प्रत्येक टेस्ट के लिए 15 लाख रुपए, वनडे के लिए 6 लाख रुपए और टी20 के लिए 3 लाख रुपए मिलते हैं. विराट कोहली और रोहित शर्मा ने इस साल 7-7 टेस्ट और 27-27 वनडे खेले.
दोनों ने इस साल कोई टी20 मैच नहीं खेला. इस वजह से इन दोनों की मैच फीस 2 करोड़ 67 लाख रुपए की रही. जबकि शुभमन गिल ने 5 टेस्ट, 29 वनडे और 13 टी20 मैच खेले हैं.
भारतीय क्रिकेट में साल 2023 में कमाई करने वाले टॉप-3 क्रिकेटर
शुभमन गिल- 2 करोड़ 88 लाख
विराट कोहली- 2 करोड़ 67 लाख
रोहित शर्मा- 2 करोड़ 67 लाख
Also Read
- खेल मंत्रालय ने किया कुश्ती संघ की नई बॉडी को सस्पेंड, संजय सिंह के नेतृत्व में 3 दिन पहले ही जीता था चुनाव
- IPL 2024: सामने आई CSK की 4 बड़ी अपडेट; धोनी, टीम, ट्रेनिंग पर क्या है फ्रेंचाइजी की प्लानिंग?
- IND vs SA: 2 स्पिनर या 4 चार पेसर? सेंचुरियन की तेज पिच के लिए सुनील गावस्कर ने चुनी भारत की प्लेइंग 11