menu-icon
India Daily

विराट कोहली के लिए 2023 शानदार रहा, 2024 में भी धूम मचाने को तैयार! जानें तोड़ सकते हैं कौन-कौन से रिकॉर्ड

2023 में विराट कोहली का जलवा रहा, भले ही टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और वर्ल्ड कप में खिताब जीतने से चूक गए. विराट कोहली के लिए 2024 में बने बड़े रिकॉर्ड तोड़ने का शानदार मौका!

auth-image
Edited By: Antriksh Singh
virat kohli

हाइलाइट्स

  • विराट कोहली के लिए 2023 शानदार रहा
  • 2024 में भी कोहली के लिए बहुत कुछ बाकी है!

2023 में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप और विश्व कप जीतने में भले ही टीम इंडिया थोड़ा पीछे रह गई, लेकिन विराट कोहली का साल शानदार रहा. उन्होंने कई रिकॉर्ड तोड़े और नए बनाए.

आइए देखें विराट की कुछ खास उपलब्धियां:

विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाकर प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बने. उन्होंने सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया.

वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड भी बनाया. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में उन्होंने यह रिकॉर्ड बनाया.

कोलकाता के ईडन गार्डन्स में अपने जन्मदिन पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शतक लगाकर, उन्होंने सचिन के बराबर शतक लगा दिए.

पिछले साल, विराट 35 मैचों में 66.06 की औसत और 78.31 के स्ट्राइक रेट के साथ 2048 रन बनाकर दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. उन्होंने 8 शतक और 10 अर्धशतक भी बनाए.

2024 में भी विराट के लिए कई रिकॉर्ड तोड़ने के मौके हैं:

वनडे में 14000 रन बनाने वाले सबसे तेज बल्लेबाज बनने के लिए उन्हें सिर्फ 152 रन की जरूरत है. यह रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है, जिन्होंने 350 मैचों में यह मुकाम हासिल किया था.

टी20 क्रिकेट में 12000 रन बनाने वाले पहले भारतीय बनने के लिए उन्हें सिर्फ 35 रन की जरूरत है. विराट फिलहाल क्रिस गेल, शोएब मलिक और कीरोन पोलार्ड के बाद चौथे स्थान पर हैं.

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में भारत के प्रमुख रन-स्कोरर बनने का एक मौका है, हालांकि यह मुश्किल है. आगामी पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में विराट को सचिन तेंदुलकर के 2535 रन के आंकड़े को पार करने के लिए 544 रन की जरूरत है.

इंग्लैंड के खिलाफ सभी प्रारूपों में भारत के प्रमुख रन-स्कोरर बनने के लिए विराट को 21 रन की जरूरत है. वह 30 रन दूर हैं कि इंग्लैंड के खिलाफ 4000 अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बनें.

घरेलू मैदान पर सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय शतक लगाने वाले बल्लेबाज बनने के लिए विराट को 5 शतक की जरूरत है. सचिन तेंदुलकर के नाम 42 शतक का रिकॉर्ड है.

वेस्टइंडीज में भारत के शीर्ष रन-स्कोरर बनने के लिए विराट को 322 रन की जरूरत है. राहुल द्रविड़ 1919 रन के साथ पहले स्थान पर हैं.

न्यूजीलैंड के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक भारतीय बल्लेबाज के रूप में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड बनाने के लिए विराट को 1 शतक की जरूरत है. फिलहाल विराट और सचिन के नाम 9-9 शतक दर्ज हैं.

बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट में भारत के प्रमुख रन-स्कोरर बनने के लिए विराट को 383 रन की जरूरत है. सचिन तेंदुलकर 820 रन के साथ शीर्ष पर हैं.