चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर किए जाने के बाद इस टूर्नामेंट में धमाल मचाएंगे यशस्वी जायसवाल, अगरकर-गंभीर को देंगे करारा जवाब
Yashasvi Jaiswal: भारतीय क्रिकेट टीम के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को पहले चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम में चुना गया था. हालांकि, इसके बाद उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया गया और अब वे भारत की टीम को छोड़कर रणजी ट्रॉफी में वापसी करने जा रहे हैं.
Yashasvi Jaiswal: भारतीय क्रिकेट टीम के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को पहले चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम में चुना गया था. हालांकि, इसके बाद उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया गया और अब वे भारत की टीम को छोड़कर रणजी ट्रॉफी में वापसी करने जा रहे हैं. जायसवाल मुंबई के लिए सेमीफाइनल मुकाबला खेलते हुए नजर आने वाले हैं. इसी के साथ वे अच्छा प्रदर्शन कर चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर और हेड कोच गौतम गंभीर को करारा जवाब देना चाहेंगे.
भारत के स्टार ओपनर यशस्वी जायसवाल, जो हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ अपनी वनडे डेब्यू कर चुके थे, को चैंपियंस ट्रॉफी की अंतिम 15 सदस्यीय टीम से बाहर कर दिया गया. उनकी जगह स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को टीम में शामिल किया गया है. हालांकि, जायसवाल को ट्रेवलिंग सब्स्टीट्यूट्स की तीन सदस्यीय टीम में रखा गया है, जिसका मतलब है कि अगर आवश्यकता पड़ी, तो वह दुबई जाएंगे.
रणजी ट्रॉफी से यशस्वी का इरादा
यशस्वी जायसवाल 17 फरवरी से शुरू होने वाले रणजी ट्रॉफी के सेमीफाइनल में मुंबई की टीम का हिस्सा होंगे. यह सेमीफाइनल विदर्भ के खिलाफ नागपुर में खेला जाएगा, जो पिछले साल के फाइनल का रीमेक है. जायसवाल का इरादा इस मौके का पूरा फायदा उठाकर अपनी कड़ी मेहनत और प्रतिभा से सबको प्रभावित करने का है. मुंबई के कप्तान अजिंक्य रहाणे के नेतृत्व में मुंबई की टीम इस बार एक और जीत की ओर बढ़ने का प्रयास करेगी. जायसवाल के लिए यह अवसर बहुत अहम है, क्योंकि उन्होंने पिछले महीने जम्मू और कश्मीर के खिलाफ खेले गए मैच में उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं किया था.
जासववाल की उम्मीदें और तैयारी
चैंपियंस ट्रॉफी में ना चुने जाने के बावजूद यशस्वी जायसवाल का आत्मविश्वास उच्च है. उनका उद्देश्य अब रणजी ट्रॉफी में अपनी शानदार बल्लेबाजी से सभी आलोचकों को करारा जवाब देना है. मुंबई के इस सेमीफाइनल मुकाबले में उनका प्रदर्शन यह तय करेगा कि वह भारत के लिए आगे भी अपनी जगह बना पाएंगे या नहीं.
मुंबई की टीम में शिवम दुबे, जो खुद चैंपियंस ट्रॉफी की रिजर्व टीम में हैं, भी हैं. साथ ही, सूर्यकुमार यादव जैसे अनुभवी खिलाड़ी भी टीम में शामिल हैं, जिनसे जायसवाल को काफी कुछ सीखने को मिलेगा.
Also Read
- चैंपियंस ट्रॉफी के बाद इस टूर्नामेंट को होस्ट करेगा पाकिस्तान! PCB चेयरमैन मोहसिन नकवी ने दी बड़ी जानकारी
- 'अगर ऐसा हुआ तो...,' चैंपियंस ट्रॉफी में अपने परिवार को भी साथ ले जाना चाहते थे खिलाड़ी, BCCI ने लगा दी फटकार
- WPL 2025: जानें कब और कहां देख सकेंगे वूमेन प्रीमियर लीग के मुकाबले? पिच रिपोर्ट से लेकर प्लेइंग 11 तक, देखें पूरी डिटेल्स