Yashasvi Jaiswal Test Rankings: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है. सीरीज के दूसरे मुकाबले में में भारत के ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने दोहरा शतक जड़ा था. जिस पारी के बदौलत भारतीय टीम ने अंग्रेजों को हराने में कामयाब रही. इस दोहरे शतक का फायदा यशस्वी की आसीसी रैंकिंग्स को भी मिला है.
इंग्लैंड के खिलाफ यशस्वी ने खूब चलाया बल्ला
इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट की पहली पारी में जहां यशस्वी ने 209 रनों की पारी खेली. इस पारी के दौरान उनके बल्ले से 19 चौके और 7 छक्के निकले. वहीं पहले टेस्ट मैच में भी यशस्वी ने 74 गेंदों में ही तेज 80 रन बनाए.
37 पायदान की लंबी छलांग
यशस्वी इंग्लैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैचों में 80.25 की औसत से 321 रन बना हैं. इन रनों की वजह से यशस्वी के आईसीसी टेस्ट रैंकिंग्स में भी 37 पायदान की लंबी छलांग लगाई है. टेस्ट सीरीज से पहले 74वें पायदान काबिज यशस्वी अब 29वें पायदान पर पहुंच गए हैं.