चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारत को लगा एक और झटका, स्टार बल्लेबाज चोट की वजह से हुआ बाहर
Yashasvi Jaiswal: भारतीय क्रिकेट टीम आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए दुबई पहुंच चुकी है और टीम इंडिया को इससे पहले बड़ा झटका लगा है. बता दें कि भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरूआत 20 फरवरी से करेगी. हालांकि, इससे पहले एक खिलाड़ी चोट की वजह से बाहर हो गया है.
Yashasvi Jaiswal: भारतीय क्रिकेट टीम आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए दुबई पहुंच चुकी है और टीम इंडिया को इससे पहले बड़ा झटका लगा है. बता दें कि भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरूआत 20 फरवरी से करेगी. हालांकि, इससे पहले एक खिलाड़ी चोट की वजह से बाहर हो गया है. बात दें कि हम यहां पर जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं, वो कोई और नहीं बल्कि युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को चोट का सामना करना पड़ा है.
यशस्वी को इससे पहले भारत की चैंपियंस ट्रॉफी की टीम में शामिल किया गया था लेकिन उसके बाद उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया गया. जायसवाल के स्थान पर टीम इंडिया में पिछले कुछ समय से लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे वरूण चक्रवर्ती को टीम में शामिल किया गया है और वे टीम के साथ दुबई भी पहुंच चुके हैं.
यशस्वी जायसवाल चोट की वजह से हुए बाहर
दरअसल. चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर किए जाने के बाद जायसवाल ने रणजी ट्रॉफी में खेलने का फैसला किया था. ऐसे में वे मुंबई के लिए खेलते हुए दिखाई देते लेकिन मुंबई के लिए भी ये झटका है क्योंकि जायसवाल की अनुपस्थिति टीम के लिए अच्छी खबर नहीं है.
बता दें कि इससे पहले यशस्वी को मुंबई की टीम में शामिल किया गया था. हालांकिं, टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक अब उनके टखने में चोट की लगी है और इसकी वजह से वे सेमीफाइनल मुकाबले में नहीं खेल पाएंगे. ऐसे में ये मुंबई के लिए ये बड़ा झटका है.
विदर्भ के खिलाफ मुकाबला
मुंबई की टीम सेमीफाइनल मुकाबले में विदर्भ का सामना करने वाली है. दोनों टीमों के बीच ये मैच नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाना है.
रिजर्व में शामिल जायसवाल
जायसवाल को पहले भारतीय टीम में शामिल किया गया था लेकिन उसके बाद इस खिलाड़ी को टीम से ड्रॉप कर दिया गया. ऐसे में उन्हें रिजर्व खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल किया गया है. हालांकि, रिजर्व में शामिल खिलाड़ी टीम के साथ यात्रा नहीं करेंगे और जरूरत पड़न पर ही उन्हें दुबई बुलाया जाएगा.
Also Read
- WPL 2025, GG vs UPW Live Streaming: कब और कहां देख सकेंगे गुजरात बनाम यूपी मुकाबला? देखें पूरी डिटेल्स
- WPL 2025: दिल्ली के खिलाफ मुंबई के साथ हुई बेईमानी! रन ऑउट को लेकर क्यों मचा है बवाल? जानें क्या कहता है नियम
- रोहित शर्मा को बाहर करने का मन बना चुकी है BCCI! चैंपियंस ट्रॉफी के बाद समाप्त हो जाएगा हिटमैन का करियर