menu-icon
India Daily

WWE SmackDown Result: खूंखार रेसलर जेकब फाटू की करारी हार, नए ब्लडलाइन में दरार, WrestleMania के लिए ड्रीम मैच का ऐलान

WWE SmackDown का इस हफ्ते का एपिसोड मजेदार रहा. दर्शकों को काफी मजा आया. खूंखार रेसलर जेकब फाटू (Jacob Fatu) को करारी हार झेलनी पड़ी. वहीं स्मैकडाउन में नए ब्लडलाइन में दरार पड़ गई. Royal Rumble विजेता शार्लेट फ्लेयर ने WrestleMania को लेकर बड़ा ऐलान किया है

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
WWE SmackDown
Courtesy: Social Media

WWE SmackDown का इस हफ्ते का एपिसोड मजेदार रहा. दर्शकों को काफी मजा आया. खूंखार रेसलर जेकब फाटू (Jacob Fatu) को करारी हार झेलनी पड़ी. वहीं  स्मैकडाउन  में नए ब्लडलाइन में दरार पड़ गई. Royal Rumble विजेता शार्लेट फ्लेयर ने WrestleMania को लेकर बड़ा ऐलान किया है. शो में काफी कुछ हुआ और देखने को मिला. 

WWE के सुपरस्टार कोडी रोड्स ने हाल ही में एक धमाकेदार प्रोमो दिया, जिसमें उन्होंने कई बड़े मुद्दों पर खुलकर बात की. उन्होंने जे उसो द्वारा वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन गुंथर को WrestleMania प्रतिद्वंदी चुनने के फैसले पर अपनी राय दी और यह भी बताया कि Elimination Chamber मैच में कौन सा सुपरस्टार उनसे भिड़ने वाला है. कोडी ने यह स्पष्ट किया कि सोलो सिकोआ इस बार Elimination Chamber मैच का हिस्सा नहीं होंगे.  

सोलो सिकोआ पर कोडी रोड्स का चौंकाने वाला बयान  

कोडी रोड्स ने सोलो सिकोआ द्वारा पिछले हफ्ते दिए गए समोअन स्पाइक पर बड़ा बयान देते हुए कहा कि वो स्पाइक उनके लिए नहीं था. इससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि WWE में आगे आने वाले हफ्तों में सोलो और कोडी के बीच कुछ नया मोड़ देखने को मिल सकता है.   कोडी के प्रोमो के बीच में ड्रू मैकइंटायर ने दखल दिया और उन्हें याद दिलाया कि वह दो बार के Elimination Chamber विजेता रह चुके हैं. इसके अलावा, ड्रू ने उस घटना को भी मेंशन किया जब कोडी ने कुछ हफ्ते पहले उनपर हमला किया था. इस प्रोमो के दौरान ड्रू ने कोडी के सामने अपनी चुनौती पेश की और WrestleMania में उनसे भिड़ने के संकेत दिए.  

ड्रू मैकइंटायर के जाने के बाद सैगमेंट में जेकब फाटू की एंट्री हुई. उन्होंने दावा किया कि वह Elimination Chamber मैच जीतकर WrestleMania में जाएंगे और अपने परिवार के लिए अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप वापस लाएंगे. 

WWE SmackDown हाइलाइट्स

  • कोडी रोड्स, ड्रू मैकइंटायर और जेकब फाटू का सैगमेंट देखने को मिला. 
  • नेओमी को चेल्सी ग्रीन ने विमेंस Elimination Chamber क्वालीफाइंग मैच में हरा दिया. 
  • मोटर सिटी मशीन गन्स ने लोस गार्ज़ा को टैग टीम मैच में हराया. 
  • शिंस्के नाकामुरा, एलए नाइट और द मिज़ का सैगमेंट देखने को मिला. नाइट और मिज़ के बीच मैच यहां से ऑफिशियल हो गया. 
  • एलए नाइट ने द मिज़ को हराया. उनका बाद में शिंस्के नाकामुरा से स्टेयरडाउन हुआ. 
  • कार्मेलो हेज ने आर-ट्रुथ को हराया. 
  • टिफनी स्ट्रैटन को नाया जैक्स पर विमेंस चैंपियनशिप मैच में DQ से जीत मिली. जैक्स ने कैंडिस लेरे के साथ मिलकर स्ट्रैटन और ट्रिश स्ट्रैटस दोनों की हालत खराब की. 
  • शार्लेट फ्लेयर ने WrestleMania विरोधी के रूप में टिफनी स्ट्रैटन को चुना. 
  • डेमियन प्रीस्ट ने जेकब फाटू और ब्रॉन स्ट्रोमैन को Elimination Chamber क्वालीफाइंग मैच में हराया.