WWE Raw Netflix: नेटफ्लिक्स पर WWE के नए युग की शुरूआत हो चुकी है. इस दौरान दर्शकों को एक से बढ़कर एक बेहतरीन मुकाबले देखने को मिल रहे हैं. इसी कड़ी में WWE के दिग्गज द अंडरटेकर की भी रिंग में वापसी देखने को मिली, हालांकि, वे वूमेन मैच के दौरा रिंग में दिखाई दिए. बता दें कि नेटफ्लिक्स का पहला एपिसोड एक्शन से भरपूर रहा.
इसमें रोमन रेंस और सोलो सिकोआ जैसे दिग्गजों को आपस में भिड़ते हुए देखा गया. इसी के साथ इसमें अंतिम वूमेन स्टैंडिंग मैच में द अंडरटेकर की वापसी देखने को मिली. उन्होंने रिंग में बाइक से एंट्री मारी और उस दौरान हर कोई हैरान रह गया क्योंकि उनके आने की खबर से अनजान था. इसी वजह से दर्शकों को भी बड़ा झटका लेकिन अंडरटेकर सिर्फ रिया रिप्ले की जीत के जश्न में शामिल हुए.
मैच में रिप्ले को कड़ी टक्कर मिली लेकिन उन्होंने मॉर्गन को आखिरी हंसी नहीं लेने दी. मॉर्गन ने ओब्लिवियन का प्रयास किया लेकिन रिप्ले ने उसे पकड़ लिया और जीत के लिए दो रिप्टाइड्स के साथ सेट किया. इसके बाद मैच के दौरान डोम उनके पीछे आते हैं और रिप्ले उनके चारों ओर घूमती है और गले लगाने का दिखावा करती है. इसके बाद उसे लो ब्लो और रिप्टाइड से मारती है और इसी के साथ मॉर्गन की एक और चाल को उन्होंने फेल कर दिया. इसी के साथ वूमेन चैंपियनशिप का खिताब रिया रिप्ले ने अपने नाम किया.
THE GOAT CHAMP AND UNDERTAKER 😭😭 pic.twitter.com/MV0Ed0Q3BD
— k (@livinripley) January 7, 2025
रिया अपनी जीत का जश्न मना रही थी तभी हर कोई हैरान रह गया क्योंकि ये समय था द अंडरटेकर की रिंग में वापसी की. इससे हर कोई हैरान रह गया लेकिन अंडरटेकर ने सिर्फ रिया की जीत का जश्न मनाया. उन्होंने अपनी मोटरसाइकिल पर रिंग के चारों ओर परेड की और दो बार महिला विश्व चैंपियन बनने पर रिप्ले को बधाई देने के लिए रैंप पर रुके. हालांकि, अंडरटेकर की एंट्री से हर कोई हैरान था.