WWE Raw Netflix: WWE ने 6 जनवरी को कैलिफोर्निया के इंगलवुड में इंट्यूट डोम से मंडे नाइट रॉ ने के एक मनोरंजक एपिसोड के साथ नेटफ्लिक्स पर अपनी शानदार शुरुआत का जश्न मनाया. इस मुकाबले के जरिए नेटफ्लिक्स पर WWE का आगमन हुआ. पहले मैच के दौरान ही दर्शकों को एक्शन से भरपूर मुकाबले देखने को मिले हैं.
रोमन रेंस ने एक बार फिर से अपनी ताकत दिखाई है और उन्होंने सोलो सिकोआ के खिलाफ खेले गए ट्राइबल कॉम्बैट मैच में जीत दर्ज की. इसी के साथ WWE के एक नए युग का भी आगमन हुआ है. हालांकि, भारत के दर्शक इस मैच को सोनी स्पोर्टस नेटवर्क पर देख सकते हैं. इस मैच में दोनों खिलाड़ियों के बीच खूनी जंग हुई लेकिन अंत में सोलो ने रेंस को उला भाला दिया.
रेन्स और सिकोआ ने पूरी ताकत के साथ मुकाबला किया, जिसमें किसी भी खिलाड़ी को शुरुआती बढ़त नहीं मिली. यह लड़ाई रिंगसाइड तक पहुंच गई, जहां सिकोआ ने रेन्स को एलईडी रिंग पोस्ट में धकेल दिया और नए डिजाइन किए गए और इसके बाद उन्हें टेबल पर पटक दिया. सिकोआ की लगातार आक्रामकता का सामना रेन्स ने किया क्योंकि मैच में चेयर के वार, स्टील स्टेप्स और यहां तक कि केंडो स्टिक का भी इस्तेमाल किया गया. हालांकि, रेंस ने इन सभी का डटकर सामना किया.
मैच के दौरान रेन्स ने सिकोआ को टेबल पर पटककर पिन कर दिया था, लेकिन रेफरी चैड पैटन को तामा टोंगा ने रिंग से बाहर खींच लिया. जैकब फाटू रेन्स के पीछे आए और उन पर हमला कर दिया. सिकोआ ने रेन्स पर स्पाइक से हमला किया, लेकिन रेन्स ने किकआउट कर दिया. इसके अलावा रिंग में जब सैमी जेन और जिमी उसो टोंगा ने एंट्री मारी तो वे फातू से भिड़ने के लिए पहुंचेऔर इसके बाद कापी बवाल देखने को मिला.
Acknowledge Your Tribal Chief. ☝🏽#WWERaw @netflix pic.twitter.com/Ti1BNtk0z4
— Roman Reigns (@WWERomanReigns) January 7, 2025
रेन्स ने सिकोआ पर स्पीयर से हमला किया, लेकिन रेफरी की देरी से हुई गिनती की दजह से सिकोआ किकऑउट हो गए. केविन ओवेन्स और कोडी रोड्स ने भी हंगामा बढ़ा दिया, जिसके बाद रोड्स ने ओवेन्स का पीछाकिया और भीड़ में घुस गए. हालंकि, अंत में किसी तरह से रेंस ने मुकाबले में जीत दर्ज की और वे ट्राइबल के नए चीफ बने.