ICC World Test Championship: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए पांच टेस्ट मैचों की सीरीज को भारत ने 4-1 से अपने नाम कर लिया है. धर्मशाला में खेले गए सीरीज के आखिरी मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को पारी और 64 रनों से करारी शिकस्त दी. इस जीत के साथ ही WTC प्वाइंट टेबल में भारत की बादशाहत मौजूद रहने वाली है. जबकि भारत को पहले से और भी ज्यादा मजबूती मिली है.
8वें स्थान पर खिसका इंग्लैंड
धर्मशाला में खेले गए आखिरी टेस्ट में भारतीय टीम ने इंग्लैड को जहां करारी शिकस्त दी. वहीं WTC प्वाइंट टेबल में भी इंग्लैंड को जोरदार झटका दिया है. भारत पहले से ही प्वाइंट टेबल में टॉप पर है. इस जीत के साथ ही भारत 74 बना चुका है. वहीं इंग्लैंड 8 स्थान पर पहुंच गई है. इसके साथ ही इंग्लैंड को सीरीज के फाइनल में पहुंचने का सपना खत्म हो गया है.
न्यूजीलैंड की हार से भारत को मजबूती
न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे टेस्ट में न्यूजीलैंड की हार के बाद भी जहां भारत को फायदा मिला है. वहीं ऑस्ट्रेलिया भी फाइनल में पहुचने के लिए प्रमुख दावेदार बनती जा रही है.