WTC Point Table: इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में शानदार जीत दर्ज कर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 की प्वाइंट टेबल में छठा स्थान हासिल किया. इस जीत से भारत के लिए WTC फाइनल में अपनी जगह सुनिश्चित करना और चुनौतीपूर्ण हो गया है. इंग्लैंड की इस जीत ने कई टीमों का गुणा-गणित बिगाड़ दिया है.
इंग्लैंड की यह जीत बाकी टीमों के समीकरणों को भी प्रभावित करती है. चलिए, जानते हैं WTC पॉइंट्स टेबल में हुए इस फेरबदल का टीमों पर क्या असर पड़ा है.
भारत वर्तमान में WTC पॉइंट्स टेबल में 61.11% पॉइंट्स के साथ शीर्ष पर है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली पिछली जीत ने भारत की स्थिति मजबूत की है, लेकिन इंग्लैंड की जीत के बाद भारत पर दबाव और बढ़ गया है. भारत को अब अपने शेष चार टेस्ट मैचों में से कम से कम तीन में जीत हासिल करनी होगी, ताकि फाइनल में जगह पक्की कर सके.
इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में आठ विकेट से जीत दर्ज की, जिससे उनकी पॉइंट्स परसेंटेज 43.75% हो गई. हालांकि, WTC फाइनल में पहुंचने की उनकी संभावनाएं बेहद कम हैं, लेकिन यह जीत इंग्लैंड की टीम के आत्मविश्वास के लिए महत्वपूर्ण है.
WTC points table is so tight that any of the Top 6 teams can still make it to World Test Championship finals at Lords #Cricket #ViratKohli𓃵 #JayShah#WTC25 @ICC @BCCI pic.twitter.com/Di3OVXJtit
— Pradeep Rawat🇮🇳 (@ThePradeepRawat) December 1, 2024
न्यूजीलैंड को इस हार के बाद बड़ा झटका लगा है. अब उनकी पॉइंट्स परसेंटेज 50% रह गई है, और यहां से वे 60% की सीमा पार नहीं कर सकते. इसका मतलब यह है कि उनकी फाइनल में पहुंचने की संभावना लगभग खत्म हो गई है.
दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका के खिलाफ जीत के साथ दूसरा स्थान हासिल किया है. उनकी पॉइंट्स परसेंटेज 59.26% है. उन्हें अपने अगले मैचों में लगातार अच्छा प्रदर्शन करना होगा.
ऑस्ट्रेलिया, जो फिलहाल तीसरे स्थान पर है, के पास 57.69% पॉइंट्स हैं. उन्हें अपनी जगह बनाए रखने के लिए अपने अगले छह टेस्ट में से चार में जीत दर्ज करनी होगी.
श्रीलंका और पाकिस्तान जैसी टीमें फाइनल की दौड़ में पीछे होती दिख रही हैं. श्रीलंका को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हार ने उनकी स्थिति कमजोर कर दी है. वहीं, पाकिस्तान की पॉइंट्स परसेंटेज सिर्फ 33.33% है, जिससे उनकी फाइनल की संभावनाएं समाप्त हो चुकी हैं.