menu-icon
India Daily

WTC Final 2025: अगर ऐसा हुआ तो फाइनल की रेस से Out सकती है टीम इंडिया, जानें समीकरण

WTC Final 2025: अगर टीम इंडिया को WTC 2025 के फाइनल में जगह बनानी है तो उसे लगातार बढ़िया प्रदर्शन करना होगा. न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज बेहद अहम होगी, क्योंकि अगर यहां चूक हुई तो मामला बिगड़ जाएगा. जानिए कैसे फाइनल की रेस से बाहर हो सकती है टीम इंडिया...

auth-image
Edited By: India Daily Live
WTC 2025 Final Scenario
Courtesy: Twitter

WTC Final 2025: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तीसरे चक्र के फाइनल में कौन सी 2 टीमें एंट्री करेंगी? ये बड़ा सवाल बना हुआ है. टीम इंडिया ने पिछले 2 सीजन में लगातार फाइनल में एंट्री की और उसे फाइनल में हार मिली. अब एक रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम एक बार फिर फाइनल की प्रबल दावेदार मानी जा रही है. बांग्लादेश के खिलाफ 2-0 से मिली जीत के बाद प्वाइंट टेबल में उसकी स्थिति मजबूत हुई है. हालांकि एक समीकरण ऐसा भी है, जो बता रहा है कि अभी भी रोहित सेना के लिए फाइनल की राह मुश्किल हो सकती है. नीचे समझिए पूरा गणित...

भारतीय टीम का WTC फाइनल की ओर सफर

टीम इंडिया लगातार तीसरी दफा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की कगार पर है. टीम इंडिया को आने वाले कुछ महीनों में अपने घर और विदेश में टेस्ट सीरीज खेलनी है. बांग्लादेश को 2-0 से हराने के बाद अब टीम इंडिया का नया मिशन न्यूजीलैंड है. जिसके खिलाफ कुल 3 टेस्ट होना है. इस सीरीज के बाद भारत के फाइनल में पहुंचने की स्थिति और साफ हो जाएगी.



कितने मैच बचे हैं?

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तीसरे चक्र में टीम इंडिया के अभी 8 मैच बाकी हैं.  अक्टूबर-नवंबर में न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज होगी, फिर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी होना है. जो नवंबर के अंत में शुरू होगी.

WTC 2025 की प्वाइंट टेबल स्थिति

भारत इस वक्त WTC अंक तालिका में टॉप पर है. टीम इंडिया ने 11 टेस्ट खेले हैं, जिनमें से 8 जीते, 2 हारे और 1 मैच ड्रॉ रहा. रोहित सेना के पास 98 अंक हैं और उसका जीत प्रतिशत 74.24 है. दूसरे नंबर पर मौजूद ऑस्ट्रेलिया ने 12 में से 8 मैच जीते हैं. श्रीलंका तीसरे स्थान पर है.  जिनका पीसीटी 12 और नौ मैचों के बाद क्रमशः 62.50 और 55.56 है

भारत को जीतने होंगे कितने मैच?

WTC Final 2025 में पहुंचने के लिए भारत को अपने बचे हुए 8 टेस्ट में से 4 मैच जीतने होंगे. अगर मान लीजिए टीम इंडिया ने अपने घर में न्यूजीलैंड को 3-0 से हरा दिया तो फाइनल में उसकी जगह लगभग पक्की हो जाएगी. इसके बाद अगर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनसे 5 में से 1 भी मैच जीत लिया तो वो आधिकारिक तौर पर फाइनल में एंट्री करेगी.

कैसे बाहर हो सकता है भारत?

अब सबसे बड़ा सवाल ये है कि भारत फाइनल की रेस से कैसे बाहर हो सकता है. मान लीजिए अगर भारतीय टीम अपने घर में न्यूजीलैंड से सीरीज हार जाती है तो उसके लिए समस्या बढ़ जाएगी. अगर भारत ने कीवी टीम के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज को 1-0 से या फिर 2-1 से भी जीता तो फिर ऑस्ट्रेलिया सीरीज अहम हो जाएगी. अगर टीम इंडिया 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में 5-0 से ऑस्ट्रेलिया से हार जाता है और न्यूजीलैंड के खिलाफ भी कमजोर प्रदर्शन करता है, तो श्रीलंका या साउथ अफ्रीका फाइनल में जगह बना सकते हैं.