WTC 2023 Points Table: विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का तीसरा चक्र जारी है. हाल में न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच हुई 2 टेस्ट मैचों की सीरीज 1-1 से ड्रा रही. इस सीरीज के बाद विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में बदलाव हुआ है. फिलहाल पाकिस्तान की टीम शीर्ष पर बनी हुई है, जबकि टीम इंडिया दूसरे नंबर पर है. खास बात ये है कि बांग्लादेश ने अपने घर में कमाल का खेल दिखाया और न्यूजीलैंड बराबर अपने प्वाइंट कर लिए हैं.
दरअसल, पाकिस्तान की टीम ने अभी तक 2 मैच खेले हैं. दोनों में जीत के साथ वह 100 प्वाइंट के साथ नंबर एक पर काबिज है. वहीं टीम इंडिया ने 1 सीरीज खेली और जीतने में सफल रही. इस वजह से उसके पास 66.67 फीसदी अंक हैं और वह दूसरे नंबर पर है.
A series draw has placed New Zealand and Bangladesh in the top half of the #WTC25 table.
— ICC (@ICC) December 10, 2023
Full Standings ➡️ https://t.co/cD1AsNWubF pic.twitter.com/y7q1dKXh6J
तीसरे और चौथे नंबर पर न्यूजीलैंड और बांग्लादेश हैं. दोनों टीमों के पास 50 फीसदी अंक हैं. 5वें नंबर पर मौजूद ऑस्ट्रेलिया ने पांच मैच खेले हैं, जिनमें से दो में उन्हें जीत मिली है, जबकि दो मैच में हार का सामना करना पड़ा है. एक मैच ड्रॉ रहा और कंगारू टीम के पास 30 फीसदी अंक हैं.
दरअसल, विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का एक मैच जीतने पर 12 अंक दिए जाते हैं. मैच टाई होने पर 6, ड्रॉ होने पर 4 और हारने पर कोई अंक नहीं मिलता. वहीं पर्सेंटेज ऑफ पॉइंट्स की बात करें तो जीतने पर 100, टाई पर 50, ड्रॉ रहने पर 33.33 और हारने पर कोई पॉइंट्स नहीं मिलता. खास बात ये है कि सभी टीमों को पर्सेंटेज ऑफ पॉइंट्स के आधार पर तय किया जाता है.
आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 चक्र जारी है. इस चक्र में 9 टीमों के बीच 68 टेस्ट होंगे. कुल 27 सीरीज होंगी. चक्र के आखिर में टॉप-2 पर रहने वाली टीमों के बीच लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर फाइनल मुकाबला खेला जाएगा.
आपको बता दें कि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का पहला चक्र 2019 से 2021 के बीच खेला गया था, जिसमें न्यूजीलैंड ने भारत को हराकर ट्रॉफी अपने नाम की थी. फिर दूसरा चक्र 2021-23 के बीच हुआ, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराकर ट्रॉफी जीती. अब तीसरा चक्र 2023-25 के बीच में खेला जाएगा. इस चक्र में दक्षिण अफ्रीका को छोड़ हर टीम एक सीरीज खेल चुकी है.