menu-icon
India Daily

मोहम्मद शमी के सपोर्ट में आए जावेद अख़्तर, रमजान के महीने में रोज़ा न रखने पर तेज़ गेंदबाज़ को ‘पापी’ कहने वालो को भेजी लानत

भारतीय क्रिकेटर और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के रमजान महीने में रोजा न रखने को लेकर उठे विवाद पर दिग्गज गीतकार और लेखक जावेद अख्तर ने प्रतिक्रिया दी है.

auth-image
Edited By: Garima Singh
Writer Javed Akhtar supports
Courtesy: x

Javed Akhtar supports Mohammed Shami: भारतीय क्रिकेटर और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के रमजान महीने में रोजा न रखने को लेकर उठे विवाद पर दिग्गज गीतकार और लेखक जावेद अख्तर ने प्रतिक्रिया दी है. दिग्गज गीतकार जावेद अख्तर ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, "शमी साहब, उन प्रतिक्रियावादी कट्टर मूर्खों की परवाह मत करो जिन्हें दुबई के क्रिकेट मैदान में दोपहर में आपके पीने के पानी से कोई परेशानी है. यहां उनका कोई काम नहीं है. आप महान भारतीय टीम में से एक हैं जो हम सभी को गौरवान्वित कर रही है.आपको और हमारी पूरी टीम को मेरी शुभकामनाएं."

मोहम्मद शमी को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खेलते हुए पानी पीते हुए और रोज़ा न रखते हुए देखा गया था, जिसके बाद वे मुश्किल में फंस गए थे. उनके इस कदम की धार्मिक नेता मौलाना शहाबुद्दीन रज़वी बरेलवी ने आलोचना की थी. अब दिग्गज गीतकार जावेद अख्तर ने इस मुद्दे पर टिप्पणी की है और एक्स पर अपने नवीनतम पोस्ट में क्रिकेटर का पक्ष लिया है.

क्या था पूरा विवाद?

दरअसल, ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के अध्यक्ष ने रमज़ान के दौरान रोज़ा न रखने के लिए मोहम्मद शमी को "अपराधी" करार दिया था. उन्होंने कहा था कि, "उनका यह कृत्य धार्मिक कानून के विरुद्ध है." उन्होंने ANI से बातचीत के दौरान कहा, "रोज़ा न रखकर उन्होंने अपराध किया है. उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए। शरीयत की नज़र में वे अपराधी हैं. उन्हें भगवान को जवाब देना होगा."

चचेरी बहन डॉ. मुमताज ने भी किया था क्रिकेटर का समर्थन

जावेद अख्तर के अलावा, शमी की चचेरी बहन डॉ. मुमताज भी क्रिकेटर के समर्थन में सामने आईं थीं. उन्होंने कहा कि "कई पाकिस्तानी क्रिकेटरों ने भी खेलते समय उपवास नहीं रखने का फैसला किया है." उन्होंने कहा, "वह देश का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. यह शर्मनाक है कि उनके बारे में इस तरह के बयान दिए जा रहे हैं. हम शमी को सलाह देंगे कि वे इन विकर्षणों को अनदेखा करें और 9 मार्च को होने वाले अपने मैच पर ध्यान केंद्रित करें." महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन (एमसीए) के प्रमुख रोहित पवार ने भी चल रहे विवाद के बीच शमी का बचाव किया था.