menu-icon
India Daily

WPL Points Table 2024: 7 मैचों के बाद Gujarat Giants की हालत सबसे खराब, ये टीम नंबर वन

WPL 2024 Points Table: भारत में इन दिनों विमेंस प्रीमियर लीग का दूसरा सीजन चल रहा है. प्वाइंट टेबल में गुजरात जायंट्स की हालत सबसे खराब है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
WPL Points Table 2024

WPL 2024 Points Table:  महिला प्रीमियर लीग का दूसरा सीजन चल रहा है. 5 टीमों वाले इस लीग में इस सीजन अब तक 7 मैच हो चुके हैं, जिनमें सबसे खराब हालत बेथ मूनी की कप्तानी वाली गुजरात जायंट्स की है. यह टीम अपने शुरुआती दोनों मैच हारकर प्वाइंट टेबल में सबसे नीचे है. वहीं मेग लैनिंग की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स का प्वाइंट टेबल में जलवा है. आरसीबी को हराकर वो 4 अंकों और +1.271 की नेट रन रेट के साथ नंबर एक पर पहुंच गई है. 

WPL 2024 की सभी टीमें और उनके कप्तान 

  1. दिल्ली कैपिटल्स- मेग लेनिंग 
  2. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु- स्मृति मंधाना
  3. मुंबई इंडियंस-  हरमनप्रीत कौर
  4. यूपी वॉरियर्स- एलिसा हीली
  5. गुजरात जाएंट्स- बेथ मूनी 

WPL 2024 Points Table

पोजीशन टीम मैच जीते हारे नेट रन
1 DC 3 2 1 1.271
2 RCB 3 2 1 0.705
3 MI 3 2 1 -0.182
4 UPW 3 1 2 -357
5 GG 2 0 2 -1.968

WPL 2024 से जुड़ी जरूरी डिटेल

महिला प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन के ग्रुप स्टेज में कुल 20 मैच होंगे. इस बार सभी मैच बैंगलोर के एम् चिन्नास्वामी और मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में हो रहे हैं. 23 फरवरी से शुरू हुए इस टूर्नामेंट का खिताबी मैच 17 मार्च को होना है.