WPL 2025 Final: नेट-सीवर ब्रंट ने रच दिया इतिहास, ये कारनामा करने वाली बनीं पहली खिलाड़ी
Nat Sciver-Brunt: वुमेन्स प्रीमियर लीग (WPL) 2025 के फाइनल में इंग्लैंड और मुंबई इंडियन्स की आलराउंडर नेट-सीवर ब्रंट ने एक नई इतिहास रच दी. वह एक ही सीजन में 500 रन बनाने वाली पहली खिलाड़ी बन गईं.
Nat Sciver-Brunt: वुमेन्स प्रीमियर लीग (WPL) 2025 के फाइनल में इंग्लैंड और मुंबई इंडियन्स की आलराउंडर नेट-सीवर ब्रंट ने एक नई इतिहास रच दी. वह एक ही सीजन में 500 रन बनाने वाली पहली खिलाड़ी बन गईं. यह मील का पत्थर 15 मार्च को ब्राबोर्न स्टेडियम, मुंबई में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले गए WPL 2025 के फाइनल में सामने आया.
नेट-सीवर ब्रंट का यह रिकॉर्ड पहले ही सीजन में 400 रन के आंकड़े को पार करने के बाद आया था. उन्होंने इस सीजन में लगातार शानदार प्रदर्शन किया और अपनी टीम को कई मैचों में जीत दिलाई. उनके बल्ले से रन निकलने की रफ्तार ने उन्हें इस लीग का एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी बना दिया.
WPL में 1000 रन का आंकड़ा पार कर बनाया रिकॉर्ड
नेट-सीवर ब्रंट के नाम एक और बड़ी उपलब्धि जुड़ी, जब उन्होंने WPL के फाइनल में अपनी पारी के दौरान 1000 रन का आंकड़ा पार किया. यह लीग में किसी भी खिलाड़ी द्वारा किया गया पहला ऐसा कारनामा था. उनका यह रिकॉर्ड इस बात को साबित करता है कि वह न केवल इस सीजन में, बल्कि पूरे WPL इतिहास में एक शानदार बल्लेबाज हैं.
फाइनल मैच में संभाली मुंबई की पारी
WPL 2025 के फाइनल में मुंबई इंडियन्स को शुरुआत में बड़ा झटका लगा था. दिल्ली कैपिटल्स की गेंदबाज मारिज़ाने कप ने मुंबई के दोनों ओपनरों हेली मैथ्यूज और यास्तिका भाटिया को जल्दी आउट कर दिया. लेकिन नेट-सीवर ब्रंट ने हारमानप्रीत कौर के साथ मिलकर टीम को संभाला और मैच में वापस लाए. उनकी जोड़ी ने मुंबई को फिर से मजबूत स्थिति में ला दिया.
WPL 2025 में ब्रंट का प्रदर्शन
इस सीजन स्टार ऑसराउंडर ब्रंट ने मुंबई के लिए शानदार खेल दिखाया और इसी वजह से मुंबई ने फाइनल को अपने नाम किया. सीवर ने इस सीजन कुल 10 मुकाबले खेले और इसमें 523 रन बनाए. तो वहीं इस दौरान उनके बल्ले से 5 अर्धशतक निकले और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 84 रन रहा. फाइनल में ब्रंट ने 28 गेंदों पर 30 रनों की पारी खेली और मुंबई को 149 रन के स्कोर तक पहुंचाया. इसके बाद फाइनल मैच को मुंबई ने 8 रनों से अपने नाम किया और दूसरी बार वूमेंस प्रीमियर लीग का खिताब अपने नाम किया.