menu-icon
India Daily

WPL Auction 2023: कब, कहां और कितने बजे से शुरू होगा ऑक्शन, जानें WPL से जुड़े हर सवाल का जवाब

WPL Auction 2023: महिला प्रीमियर लीग 2023 का की शुरुआत 4 से 26 मार्च के बीच  नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम और मुंबई के ब्रेबॉर्न स्टेडियम में खेला जाएगा

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
WPL Auction 2023

WPL Auction 2023: महिला प्रीमियर लीग 2023 का की शुरुआत 4 से 26 मार्च के बीच  नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम और मुंबई के ब्रेबॉर्न स्टेडियम में खेला जाएगा. टूर्नामेंट में इसबार पांच टीमें हिस्सा लेंगी.  कुल 22 मुकाबले खेले जाएंगे. लीग के लिए फ्रेंचाइजी से लेकर टीवी और डिजिटल राइट्स की नीलामी हो चुकी है. ऑक्शन का इंतजार है. 

कब और कहां होगा ऑक्शन?

WPL ऑक्शन 13 फरवरी को दोपहर 2.30 बजे शुरू होगा. इसका आयोजन  मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में होगा. 

क्या लाइव देखा जा सकेगा ऑक्शन?

WPL के ऑक्शन का लाइव प्रसारण होगा. स्पोर्ट्स-18 1 और स्पोर्ट्स-18 1HD चैनल पर इस ऑक्शन का लाइव टेलीकास्ट किया जाएगा. 

ऑक्शन लिस्ट में कितने हैं खिलाड़ी?

ऑक्शन में 1525 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था.  जिसमें से 409 को शॉर्ट लिस्ट किया गया है.  इन 409 खिलाड़ियों में से 246 भारतीय और 163 विदेशी खिलाड़ी हैं. 

 कितने खिलाड़ियों की होगी नीलामी?

पहले सीजन में 5 फ्रेंचाइजी हिस्सा लेंगी. हर फ्रेंचाइजी अपनी स्क्वाड में 15 से 18 प्लेयर्स को रख सकती है. ऐसे में कम से कम 75 और ज्यादा से ज्यादा 90 खिलाड़ियों की नीलामी हो सकेगी. हर फ्रेंचाइजी अपनी स्क्वाड में ज्यादा से ज्यादा 6 विदेशी खिलाड़ी खरीद सकती है.

 फ्रेंचाइजी के पर्स में कितने रुपए होंगे?
हर फ्रेंचाइजी के पर्स में 12-12 करोड़ रुपए होंगे.

खिलाड़ियों की बेस प्राइस?

24 खिलाड़ियों की बेस प्राइस 50 लाख रुपए है. वहीं 30 खिलाड़ियों की बेस पाइस 40 लाख है. इसके बाद 30, 20 और 10 लाख बेस प्राइस वाली खिलाड़ी भी हैं.

कौन होगा ऑक्शनर?
WPL ऑक्शन के लिए BCCI ने महिला ऑक्शनर ही चुनी है. मल्लिका आडवाणी को यह जिम्मेदारी दी गई है.