menu-icon
India Daily

WPL 2025: कब और कहां देखें विमेंस प्रीमियर लीग का फाइनल मुकाबला, दिल्ली कैपिटल्स से टकराएगी कौन सी टीम?

दिल्ली कैपिटल्स की टीम पहले ही फाइनल में जगह बना चुकी है. टीम की कप्तान मेग लैनिंग के नेतृत्व में दिल्ली कैपिटल्स ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है. टीम की बल्लेबाजी और गेंदबाजी संतुलित नजर आ रही है, जिससे वे फाइनल में मजबूत दावेदार बनकर उभरी हैं.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
WPL
Courtesy: Social Media

वीमेंस प्रीमियर लीग 2024 अपने अंतिम चरण में पहुंच चुकी है. रोमांच अपने चरम पर है. मंगलवार को खेले गए अहम मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB)ने मुंबई इंडियंस (MI) को 11 रनों से हराकर टूर्नामेंट की पॉइंट्स टेबल में बड़ा बदलाव कर दिया. फाइनल शनिवार को ब्रेबोर्न स्टेडियम मुंबई में खेला जाएगा. भारतीय समयनुसार मुकाबला शाम 7.30 बजे शुरू होगा.
 

इस हार के साथ ही हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस की सीधी फाइनल में पहुंचने की उम्मीदें टूट गईं. वहीं, इस मुकाबले का सबसे बड़ा फायदा दिल्ली कैपिटल्स (DC) को हुआ, जो पहले स्थान पर रहने के कारण सीधे फाइनल में क्वालिफाई कर गई है.  

एलिमिनेटर मुकाबला: मुंबई इंडियंस बनाम गुजरात जायंट्स  

अब फाइनल में पहुंचने के लिए मुंबई इंडियंस और गुजरात जायंट्स के बीच एलिमिनेटर मुकाबला खेला जाएगा. यह मुकाबला गुरुवार को होगा और जो भी टीम इसमें जीत दर्ज करेगी, उसे फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स का सामना करना होगा. पिछले सीजन की चैंपियन टीम को फाइनल में पहुंचने के लिए एक और मुकाबला जीतना होगा. हरमनप्रीत कौर की टीम के पास बेहतरीन बल्लेबाजी और गेंदबाजी लाइन-अप है, जो इसे एक मजबूत दावेदार बनाता है.

 फाइनल मुकाबला

दिल्ली कैपिटल्स की टीम पहले ही फाइनल में जगह बना चुकी है. टीम की कप्तान मेग लैनिंग के नेतृत्व में दिल्ली कैपिटल्स ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है. टीम की बल्लेबाजी और गेंदबाजी संतुलित नजर आ रही है, जिससे वे फाइनल में मजबूत दावेदार बनकर उभरी हैं.   फाइनल मुकाबला रविवार को खेला जाएगा जिसमें दिल्ली कैपिटल्स का सामना मुंबई इंडियंस और गुजरात जायंट्स में से किसी एक टीम से होगा.  

WPL 2024 फाइनल शेड्यूल 
एलिमिनेटर मुकाबला: मुंबई इंडियंस बनाम गुजरात जायंट्स (गुरुवार)  
फाइनल मुकाबला: दिल्ली कैपिटल्स बनाम एलिमिनेटर विजेता (रविवार)