WPL 2025: इन दो शहरों में खेले जाएगें महिला प्रीमियर लीग के सभी मुकाबले, इस दिन होगा फाइनल
WPL 2025: रिपोर्ट की मानें तो बोर्ड ने उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन और बड़ौदा क्रिकेट एसोसिएशन के साथ अनौपचारिक चर्चा की है और आने वाले दिनों में इसकी जल्द ही घोषणा की उम्मीद है. अगर इस टूर्नामेंट की बात करें तो इसके फाइनल की 7 या 8 मार्च को होने की उम्मीद है. इसके अलावा इसकी शुरूआत 6 फरवरी से हो सकती है.

WPL 2025: महिला प्रीमियर लीग (WPL) का तीसरा संस्करण दो चरणों में दो शहरों में आयोजित होने वाला है, जिसमें बड़ौदा और लखनऊ को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने संभावित स्थलों के रूप में चुना है. बता दें कि इससे पहले इस टूर्नामेंट मुंबई में खेला गया था और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने दूसरे संस्करण का खिताब अपने नाम किया था. ऐसे में अब तीसरे संस्करण को लेकर फैंस बहुत ही अधिक उत्साहित हैं.
जानें कब से खेला जाएगा मुकाबला
दरअसल क्रिकबज की एक रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई ने अभी तक पांचों फ्रेंचाइजियों को तारीखों और स्थानों की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है. हालांकि, हालांकि, रिपोर्ट की मानें तो बोर्ड ने उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन और बड़ौदा क्रिकेट एसोसिएशन के साथ अनौपचारिक चर्चा की है और आने वाले दिनों में इसकी जल्द ही घोषणा की उम्मीद है.
बड़ौदा ने हाल ही में एक अंतरराष्ट्रीय मानक सुविधा कोटाम्बी स्टेडियम का निर्माण किया है और बीसीसीआई इस स्थल पर डब्ल्यूपीएल आयोजित करना चाहता है. पिछले महीने उद्घाटन किए गए इस स्टेडियम ने हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन महिला वनडे मैचों की मेजबानी की है. यह कई वरिष्ठ महिला टी20 टूर्नामेंट मैचों और कुछ रणजी ट्रॉफी खेलों का स्थल भी रहा है. ऐसे में इसको लेकर लगातार चर्चा जारी है.
बड़ौदा जिसे 9 जनवरी से शुरू होने वाले विजय हजारे ट्रॉफी के नॉकआउट राउंड आवंटित किए गए हैं. ऐसे में यहां पर विजय हजारे ट्रॉफी भी खेली जानी है और इसमें अब WPL के आयोजन को लेकर विचार किया जा रहा है. अगर इस टूर्नामेंट की बात करें तो इसके फाइनल की 7 या 8 मार्च को होने की उम्मीद है. इसके अलावा इसकी शुरूआत 6 फरवरी से हो सकती है.
RCB है डिफेंडिंग चैंपियन
इस लीग का दूसरे टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया था. ये पहला मौका था जब RCB की किसी फ्रैंचाइजी ने कोई खिताब अपने नाम किया था. ऐसे में अब देखना दिलचस्प होगा कि इस बार का खिताब कौन-सी टीम अपने नाम करने वाली है. पिछली बार दिल्ली ने अच्छा खेल दिखाया था लेकिन उन्हें फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था.