menu-icon
India Daily

WPL 2025: चमचमाती ट्रॉफी के साथ बरसा इनाम, किसे मिला कौन सा इनाम और कितना पैसा?

मुंबई इंडियंस को इस शानदार जीत के साथ न केवल ट्रॉफी मिली, बल्कि मोटी इनामी राशि भी हासिल हुई. महिला प्रीमियर लीग के इस सीजन में पुरस्कारों की बारिश हुई, जिसमें विजेता और उपविजेता टीमों के साथ-साथ व्यक्तिगत प्रदर्शन करने वाली खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया गया.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
WPL
Courtesy: Social Media

महिला प्रीमियर लीग (WPL) के तीसरे सीजन का फाइनल मुकाबला एक बार फिर रोमांच से भरपूर रहा. मुंबई इंडियंस ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दिल्ली कैपिटल्स को हराकर लगातार दूसरी बार खिताब अपने नाम कर लिया. इस जीत के साथ ही मुंबई इंडियंस ने खुद को लीग की सबसे सफल टीम के रूप में स्थापित कर लिया है और उनकी कप्तान हरमनप्रीत कौर अब तक की सबसे सफल कप्तान बन गई हैं.

मुंबई इंडियंस ने फाइनल मुकाबले में जबरदस्त खेल का प्रदर्शन किया और दिल्ली कैपिटल्स को मात देकर ट्रॉफी पर कब्जा किया. लगातार तीसरी बार फाइनल में पहुंचने के बावजूद दिल्ली कैपिटल्स को एक बार फिर उपविजेता बनकर संतोष करना पड़ा. हालांकि, उनके प्रदर्शन की भी खूब सराहना हो रही है.

चमचमाती ट्रॉफी के साथ बरसा इनाम

मुंबई इंडियंस को इस शानदार जीत के साथ न केवल ट्रॉफी मिली, बल्कि मोटी इनामी राशि भी हासिल हुई. महिला प्रीमियर लीग के इस सीजन में पुरस्कारों की बारिश हुई, जिसमें विजेता और उपविजेता टीमों के साथ-साथ व्यक्तिगत प्रदर्शन करने वाली खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया गया. चैंपियन मुंबई इंडियंस ने दूसरी बार लीग की ट्रॉफी उठाई और साथ ही उसे 6 करोड़ रुपये का इनाम भी मिला. रनर-अप दिल्ली कैपिटल्स को ट्रॉफी के साथ ही 3 करोड़ रुपये इनाम में मिले.

मुंबई इंडियंस – महिला प्रीमियर लीग की सबसे सफल टीम

महिला प्रीमियर लीग के छोटे से इतिहास में ही मुंबई इंडियंस ने खुद को सबसे सफल टीम बना लिया है. लगातार दमदार प्रदर्शन और बेहतरीन रणनीति की बदौलत इस टीम ने अपनी खास पहचान बनाई है. हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने न केवल शानदार खेल दिखाया, बल्कि अन्य टीमों के लिए एक नई चुनौती भी खड़ी कर दी है. दिल्ली कैपिटल्स के लिए यह तीसरा मौका था जब वे फाइनल में पहुंचे, लेकिन खिताब जीतने में असफल रहे. हालांकि, उनकी टीम का प्रदर्शन पूरे टूर्नामेंट में सराहनीय रहा और फाइनल तक पहुंचकर उन्होंने अपने खेल का दमखम दिखाया.