menu-icon
India Daily

WPL 2025: दिल्ली-मुंबई के बीच फाइनल, एलिमिनेटर मुकाबले में गुजरात हारा

मुंबई इंडियंस ने गुरुवार को खेले गए एलिमिनेटर मुकाबले में गुजरात जायंट्स को 47 रनों से हराकर फाइनल का टिकट कटाया. यह मैच मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला गया, जहां मुंबई की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
wpl
Courtesy: Social Media

महिला प्रीमियर लीग (WPL) के तीसरे सीजन का फाइनल मुकाबला मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा. मुंबई इंडियंस ने शानदार प्रदर्शन करते हुए लगातार दूसरी बार फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. टीम 2023 में भी चैंपियन बन चुकी है और अब एक बार फिर खिताब की दौड़ में शामिल हो गई है.  मुंबई इंडियंस ने गुरुवार को खेले गए एलिमिनेटर मुकाबले में गुजरात जायंट्स को 47 रनों से हराकर फाइनल का टिकट कटाया. यह मैच मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला गया, जहां मुंबई की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया.  

इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस की ओर से हैली मैथ्यूज और नैटली सिवर ब्रंट ने शानदार अर्धशतक जड़े. दोनों बल्लेबाजों ने 77-77 रन की महत्वपूर्ण पारियां खेलीं और 133 रनों की साझेदारी कर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया. मुंबई की इस दमदार बल्लेबाजी के सामने गुजरात जायंट्स की गेंदबाजी बेअसर नजर आई. मुंबई ने 20 ओवर में 213 रन ठोक दिए थे. इसके जवाब में गुजरात की टीम 19.2 ओवर में 166 रनों पर ढेर हो गई.

दिल्ली-मुंबई के बीच फाइनल

गुजरात जायंट्स की ओर से डैनिले गिबसन ने शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन किया. उन्होंने पहले गेंदबाजी में 2 विकेट चटकाए और फिर बल्लेबाजी में 34 रन की उपयोगी पारी खेली. अब मुंबई इंडियंस का सामना फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स से होगा. यह खिताबी मुकाबला 15 मार्च को मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमें इस सीजन में बेहतरीन लय में नजर आई हैं, ऐसे में फाइनल मुकाबला रोमांचक होने की पूरी संभावना है.  

मुंबई इंडियंस के पास दूसरी ट्रॉफी जीतने का मौका  

मुंबई इंडियंस की टीम 2023 में WPL की पहली चैंपियन बनी थी और इस बार भी वह खिताब बचाने के इरादे से मैदान में उतरेगी. टीम की मौजूदा फॉर्म और खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन को देखते हुए उम्मीद की जा रही है कि वे एक बार फिर विजयी बनने में सफल हो सकते हैं.